Business
After tomato, cumin disappeared from the plate … the price reached Rs 900 per kg | टमाटर के बाद थाली से जीरा गायब…900 रुपए प्रति किलो तक पहुंचे दाम
जयपुरPublished: Jul 02, 2023 11:31:49 am
महंगाई ने किचन से खाने-पीने की चीजें गायब कर दी है। टमाटर हो या फिर मसाले सबके के दाम जेब को खाली करने का काम कर रहे हैं।
टमाटर के बाद थाली से जीरा गायब…900 रुपए प्रति किलो तक पहुंचे दाम
महंगाई ने किचन से खाने-पीने की चीजें गायब कर दी है। टमाटर हो या फिर मसाले सबके के दाम जेब को खाली करने का काम कर रहे हैं। महंगाई की हालत ऐसी हो गई है कि पहले सब्जियों से टमाटर गायब हो गया, तो अब मसालों का राजा कहलाने वाले जीरे का दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। 250 रुपए किलो मिलने वाला जीरा अब 900 रुपए में भी ढूंढना पड़ रहा है।