विवेक अग्निहोत्री के बाद आमिर खान पहली बार गए सेवाग्राम, महात्मा गांधी के आश्रम में बिताए पल, क्या है वजह?
मुंबई. मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने रविवार को पहली बार महाराष्ट्र के सेवाग्राम का दौरा किया. एक्टर ने बताया कि वह महात्मा गांधी के फॉलोअर रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपने ऊपर प्रभाव के बारे में बात की. .पानी फाउंडेशन का कार्यक्रम होने के बाद आमिर ने बापू कुटी और आश्रम क्षेत्र का दौरा किया. इस मौके पर आश्रम की ओर से आमिर का सूत माला देकर स्वागत किया गया और उन्हें चरखा भेंट किया गया. आमिर ने यहां आने पर खुशी भी जताई.
आमिर खान ने कहा,”मैं पहली बार सेवाग्राम आया हूं. यहां एक जादुई ऊर्जा है. मैं बापूजी का फॉलोअर रहा हूं. उनके विचारों का मुझ पर बहुत प्रभाव है. मैं बहुत खुश हूं कि मैं उस जगह आया हूं, जहां उन्होंने समय बिताए हैं. उन्होंने जिन चीजों का इस्तेमाल किया था. उन्हें देखकर बहुत अच्छा लगा, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. यह वाकई एक अद्भुत जगह है.”
विवेक रंजन अग्निहोत्री का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @vivekagnihotri)
विवेक अग्निहोत्री ने ‘द दिल्ली फाइल्स’ से जुड़े काम के लिए गए थे सेवाग्राम
आमिर खान से कुछ दिन पहले, फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी महात्मा गांधी के सेवाग्राम आश्रम आए थे. उन्होंने यहां बिताए पलों की झलक भी फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया था कि वह यहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ से जुड़े रिसर्च के लिए आए थे. उन्होंने गांधीजी के आश्रम में कुछ दिन भी बिताए थे.
विवेक अग्निहोत्री करने आए थे रिसर्च
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 30 मई को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,”‘द दिल्ली फाइल्स’ के रिसर्च के लिए यहां आया हूं. मैंने सेवाग्राम में गांधी जी के आश्रम में कुछ दिन बिताए. इस कॉटेज को दुनिया भर के लोगों ने देखा है. कुछ बड़े और पॉपुलर जर्नलिस्ट गांधी जी का इंटरव्यू लेने के लिए यहां आते थे. हर माता-पिता को अपने बच्चों को यहां जरूर लाना चाहिए. यह सच में इंस्पिरेशनल है.”
Tags: Aamir khan, Vivek Agnihotri
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 11:08 IST