Agriculture Supervisor Exam Tomorrow, 1.65 Lakh Candidates Will Sit – कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा कल, 1.65 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे

सात संभाग स्तर पर सेंटर बनाए

जयपुर। प्रदेश में राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड (Rajasthan Subordinate Board) की ओर से कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा (Agriculture Supervisor Exam) शनिवार को होगी। परीक्षा में 1.67 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे। बोर्ड चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि परीक्षा आयोजन के लिए सात संभाग स्तर पर सेंटर बनाए गए हैं। अजमेर में 25581, भरतपुर में 12636, बीकानेर में 18480, जयपुुर में 62897, जोधपुर में 7836, कोटा में 17485 और उदयपुर में 22587 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। शर्मा ने बताया कि परीक्षा में नकल और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए हर परीक्षार्थी को सेंटर के गेट पर स्केन किया जाएगा। इसके अलावा संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी।
मिनी बस चालक से मारपीट कर 16 हजार निकाले
जयपुर @ पत्रिका
जवाहर सर्किल थाना इलाके में ऑटो सवार पांच बदमाशों ने मिनी बस चालक के साथ मारपीट कर उसकी जेब में रखे 16 हजार रुपए छीनकर भाग गए। इस संबंध में प्रेम नगर जगतपुरा निवासी नवीन यादव ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह रूट नं.-32 मिनी बस का ड्राइवर है। गौरव टावर के पीछे बस के आगे ऑटो में आए पांच बदमाश ने उसकी बस रूकवाई और उसके साथ मारपीट कर जेब से 16 हजार रुपए छीन लिए।