ट्विंकल संग शादी से पहले कई बार टूटा अक्षय कुमार का दिल, सालों बाद एक्टर ने बयां किया दर्द
नई दिल्ली. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी दर्शकों काफी पसंद है. अक्सर ट्विंकल खन्ना अपने पित संग अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं. इसी बीच अक्षय का एक इंटरव्यू काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें उन्होंने युवाओं के लिए ब्रेकअप से उबरने की सलाह दी थी. इसके साथ ही उन्होंने टिप्स भी शेयर किया था. अब काफी दिनों बाद अक्षय का टिप्स सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
द रणवीर शो पॉडकास्ट के बीते एपिसोड में अक्षय ने अपने कुछ ब्रेकअप से पर्दा उठाया था. इस शो में अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने ट्विंकल के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले दो-तीन ब्रेकअप किए थे. शो में जब उनसे ब्रेकअप की सलाह और दिल टूटने से निपटने के तरीके के बारे में पूछा गया, तो अक्षय कुमार ने कहा था, ‘मेरे साथ जब ब्रेक-अप हुआ था, 2-3 बार हुआ था. मैं ज्यादा से ज्याादा एक्ससाइज करता था. खाना भी दबा के खाता था. मुझे लगता है कि एक मार्शल आर्टिस्ट ब्रेकअप से इसी तरह निपटता है. खिलाड़ी कुमार ने ये भी कहा था वह ब्रेकअप को चैनलाइज करने की ज्यादा प्रैक्टिस करते थे, क्योंकि उन्हें बहुत गुस्सा आता था.
ट्विंकल खन्ना से पहले इन एक्ट्रेसेस संग जुड़ा था नामबता दें कि ट्विंकल खन्ना से शादी से पहले अक्षय कुमार का नाम रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और पूजा बत्रा जैसी कई खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रवीना और अक्षय ने 1995 में डेटिंग शुरू की और 90 के दशक के आखिर में सगाई भी कर ली थी. फिर अचानकर से दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने लगीं. रवीना से ब्रेकअप करने के बाद अक्षय ने 2001 में टिंकल से शादी की, जबकि रवीना ने 2004 में बिजनेसमैन अनिल थडानी संग अपना घर बसाया.
रवीना टंडन ने बयां किया था दर्दएक बार अक्षय कुमार संग अपनी टूटी हुई सगाई के बारे में बात करते हुए रवीना ने 2023 में ‘एएनआई’ से कहा था, ‘हम मोहरा फिल्म के दौरान एक हिट जोड़ी थे. अब भी, जब हम कभी-कभी किसी पार्टी फंक्शन में दिख जाते हैं, तो हम सभी मिलते हैं और बातें करते हैं. हर कोई आगे बढ़ जाता है. कॉलेज में लड़कियां हर हफ्ते अपने बॉयफ्रेंड बदलती रहती हैं, लेकिन एक सगाई जो टूट गई थी. वह अभी भी मेरे दिमाग में अटकी हुई है. मुझे नहीं पता क्यों? हर कोई आगे बढ़ जाता है. लोग तलाक लेते हैं. वे आगे बढ़ जाते हैं. क्या बड़ी बात है?.
Tags: Akshay kumar, Twinkle khanna
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 14:36 IST