National

2029 में कौन बनेगा पीएम? अमित शाह ने खुद कर दी इसकी भव‍िष्‍यवाणी, विपक्ष को दी नसीहत

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद माना जा रहा था क‍ि शायद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंतिम कार्यकाल होगा. इसके बाद वे प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहेंगे. लेकिन अब खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2029 लोकसभा चुनाव के ल‍िए भव‍िष्‍यवाणी की है. शाह ने बताया क‍ि 2029 में कौन प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. कांग्रेस पर भी उन्‍होंने करारा वार क‍िया.

एनडीए की ताकत पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, विपक्ष अपनी तैयारी कर ले. 2029 के लोकसभा चुनावों के बाद भी उन्‍हें विपक्ष में ही बैठने है. चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान शाह ने कहा, एनडीए एलायंस न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगा, बल्कि 2029 में सरकार भी बनाएगा.

2029 में तो आएगा…गृहमंत्री ने कहा, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि विपक्ष को जो करना है करने दीजिए, 2029 में एनडीए आएगा, मोदी जी ही आएंगे. उन्हें (विपक्ष को) नहीं पता कि पिछले 3 चुनावों में कांग्रेस को जितनी सीटें मिली थीं, उससे कहीं ज्‍यादा सीटें इस चुनाव में बीजेपी ने जीती हैं. उन्हें यह नहीं पता क‍ि एनडीए के सिर्फ एक दल बीजेपी के पास ज‍ितनी सीटें हैं, उतनी तो उनके पूरे अलायंस के पास भी नहीं हैं.

#WATCH | Chandigarh: Union Home Minister Amit Shah says, “…I assure you that let the opposition do whatever it wants to do, in 2029 NDA will come, Modi ji will come. They (opposition) do not know that BJP has won more seats in this election than the number of seats Congress got… pic.twitter.com/6yKaFJnHWi

— ANI (@ANI) August 4, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj