KBC में राजस्थान के कोटा पर अमिताभ बच्चन ने पूछा सवाल, जानें क्या था प्रश्न, क्या आप दे सकते जवाब?
कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में हाल ही में एक सवाल के जरिए राजस्थान के कोटा का जिक्र किया गया. कोचिंग हब के रूप में विकसित कोटा को लेकर केबीसी में सवाल पूछे गए. दरअसल, अभिनेता और केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठी प्रतियोगी से पूछा कि राजस्थान का कौन सा शहर कोचिंग कैपिटल के रूप में प्रसिद्ध है?
जैसा कि इस गेम में होता है, इसके लिए चार ऑप्शन्स दिए गए. इन चार विकल्पों में सीकर, टोंक, बीकानेर और कोटा थे. और इसका जवाब आपको पता ही है. इसका सही जवाब कोटा ही है.
कोचिंग हब है कोटा
आपको बता दें कि कोटा कोचिंग हब के रूप में अपनी खास पहचान रखता है. खासतौर पर मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी के लिए हर साल लाखों छात्र यहां आकर अपने डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपने पूरे करने का प्रयास करते हैं. कोटा पर कई वेब सीरीज और फिल्में भी बन चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: चावल की बोरी में डालने से ठीक हो जाता है भीगा हुआ फोन? एक्सपर्ट ने दूर कर दिया कंफ्यूजन, जानें पूरा सच
सीड अकादमी के एजुकेशन एक्सपर्ट सादिक ने कहा कि यह कोटा के लिए बहुत गर्व की बात है कि कौन बनेगा करोड़पति जैसे बड़े मंच पर कोटा कोचिंग कैपिटल के रूप में उल्लेख किया गया. इससे साबित होता है कि एजुकेशन सिटी कोटा की ख्याति न केवल देश बल्कि विदेशों में भी फैल चुकी है. कोटा ने इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बनाई है, और यह वेब सीरीज और फिल्मों का विषय भी रहा है.
कोटा के स्कूल टीचर ने जीते थे 12.50 लाख रुपये
हाल ही में कोटा के कुन्हाड़ी इलाके के एक स्कूल टीचर हर्षित भूटानी ने KBC में भाग लिया था. उन्होंने इसमें 12.50 लाख रुपये जीते. हर्षित और उनकी पत्नी दोनों पहले भी शो में हिस्सा लेने का प्रयास कर चुके थे. लेकिन, हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाए थे. अगस्त में हर्षित ने हॉट सीट पर बैठकर 12 सवालों के सही जवाब दिए. हालांकि, 13वां सवाल उनके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ और बिना लाइफलाइन के उन्होंने गेम छोड़ने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें: पटना वासियों जान लीजिए कहां बन रहा है आपका नया अंचल कार्यालय? जमीन के कागजातों के लिए यहीं लगाना होगा चक्कर
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 14:59 IST