Pali News: फालना में पानी का बिल है बकाया, तो 20 मार्च से पहले कर लें ये काम, नहीं तो कट जाएगा आपका कनेक्शन!

Last Updated:March 13, 2025, 14:12 IST
Pali News: अगर आप पाली जिले के फालना में रहते हैं, और अभी तक आपने पानी का बकाया बिल जमा नहीं कराया है, तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. दरअसल जलदाय विभाग ने उपभोक्ताओं को 20 मार्च तक बिल जमा कराने का समय दिया है….और पढ़ें
जलदाय विभाग फालना
हाइलाइट्स
पाली में 20 मार्च तक पानी का बिल जमा करेंबिल न जमा करने पर कनेक्शन काटा जाएगाबिल न मिलने पर मुख्यालय से संपर्क करें
पाली. अगर आप पाली जिले के फालना में रहते हैं, तो ये खबर जरूरी आपके लिए है. दरअसल पेयजल बिल को लेकर जलदाय विभाग अलर्ट हो गया है. उसने बकाया बिल को लेकर सख्त रुख अपनाया है. यदि आपने 20 मार्च तक पानी का बकाया बिल नहीं जमा करवाया, तो आपके घर का पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा. आपको बता दें, कि नगर पालिका और आसपास के क्षेत्र में कई उपभोक्ताओं के बिल बकाया हैं. विभाग ने इन उपभोक्ताओं को 17 मार्च तक चेक से और 20 मार्च 2025 तक नकद भुगतान का समय दिया है. दरअसल मार्च का महीना आने के साथ ही हर विभाग बकायदारों से वसूली को लेकर सख्ती के साथ काम करता है. उसी के चलते फालना जलदाय विभाग सख्त हुआ है. अगर आप बिल चेक के जरिए भी जमा करवा रहे हैं, तो इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें.
उपभोक्ताओं को जारी किया गया नोटिसफालना जलदाय विभाग ने बकाया बिल को लेकर सख्त रुख अपनाया है. विभाग ने पेयजल बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया है. अधिशासी अभियंता भंवरलाल पिण्डेल के अनुसार नगर पालिका और आसपास के क्षेत्र में कई उपभोक्ताओं के बिल बकाया हैं. विभाग ने इन उपभोक्ताओं को 17 मार्च तक चेक से और 20 मार्च 2025 तक नकद भुगतान का समय दिया है. इस अवधि में बिल जमा नहीं करने पर उनका जल कनेक्शन काट दिया जाएगा.
आपको बिल नहीं मिला तो ऐसे कर सकते हैं प्राप्त विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है, कि जिन उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिला है, वे कार्यालय के खुलने के समय में मुख्यालय से संपर्क कर बिल प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से बिल भुगतान के समय अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने को कहा है. इससे बकाया बिल की सूचना सीधे मोबाइल पर भेजी जा सकेगी, ताकि आपको बकाया बिल की जानकारी मिल सके और आपको बिल जमा कराने में कोई परेशानी नहीं हो.
First Published :
March 13, 2025, 14:10 IST
homerajasthan
फालना में 20 मार्च से पहले कर लें ये काम, नहीं तो कट जाएगा पानी का कनेक्शन