Animal box office collection monday day 32 ranbir kapoor movie earn tr | Animal Box Office: मंडे को ‘एनिमल’ का बजा डंका, 32वें दिन करोड़ों कमा ले गई फिल्म

मुंबईPublished: Jan 02, 2024 10:05:56 am
Animal Box Office Collection Day 32: फिल्म ‘एनिमल’ के 1 जनवरी न्यू ईयर के आंकड़े आ गए हैं। फिल्म ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है।
एनिमल ने पांचवें सोमवार 32वें दिन किया जबरदस्त कलेक्शन
Box Office Collection: रणबीर कपूर की एनिमल 32वें दिन भी करोड़ों कमा रही है। फिल्म का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर देखा जा सकता है। पहले कहा जा रहा था कि ‘सालार’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों की रिलीज के बाद ‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस से पत्ता साफ हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिल्म अब भी कमाई के मामले में हर रोज करोड़ का आंकड़ा पार कर रही है। एनिमल उन फिल्मों में से एक है जिसने अपने ओपनिंग पर ही अपना बजट पूरा कर लिया था। अब Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार 32वें दिन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। आईये जानते हैं एनिमल ने पांचवें सोमवार को कितने करोड़ का बिजनेस किया है…