गुल मोहम्मद से बात करती थी अनीता, मिला खौफनाक अंत, देखकर सिहर जाएगी रूह

राजस्थान में पिछले कुछ समय से क्राइम के ग्राफ में काफी बढ़त देखने को मिली है. लोग बेख़ौफ़ क्राइम कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानो कानून का डर ही खत्म हो गया है. अब एक और दिल दहलाने वाला मामला जोधपुर से सामने आया है. यहां एक हिंदू महिला की हत्या गुल मोहम्मद नाम के शख्स ने कर दी. हत्या के बाद महिला की गर्दन, हाथ और पैर काटकर उसे जमीन में गाड़ दिया.
मामला सरदारपुरा बी रोड का है. यहां तीन दिन पहले एक महिला ब्यूटीशियन जिसका नाम अनीता चौधरी था, गायब हो गई थी. सुबह पार्लर आने के बाद वी बिना किसी को कुछ बताए दुकान बढ़ा कर चली गई थी. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया था. जब पुलिस ने जांच की तो शक की सुई एक ड्राइक्लीनर पर गई. जांच के बाद रुह कंपाने वाला नजारा पुलिस को देखने के लिए मिला.
पार्लर से हुई गायबआरोपी की पहचान करने के बाद पुलिस ने मामले की अधिक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर से महिला ढाई बजे से गायब थी. अनीता चौधरी सरदारपुरा बी रोड पर पार्लर चलाती है. लेकिन उस दिन वो काफी देर तक घर नहीं आई. इसके बाद 28 तारीख को पति मनमोहन चौधरी ने पुलिस में कंप्लेन दर्ज करवाई.
बेरहमी से की हत्याअनीता के कॉल डिटेल चेक करने पर ड्राइक्लीनर गुल मोहम्मद पर शक की सुई घूमी. जब पुलिस ने जांच की तो उसे गायब पाया. आरोपी की बीवी से सख्ती से पूछताछ में उसने पति द्वारा हत्या की बात कबूल कर ली और उस जगह का पता बता दिया जहां लाश छिपाई गई थी. बुलडोजर से जमीन की खुदाई करने पर पुलिस ने लाश बरामद कर ली. अनीता के शव को कई टुकड़ों में करके प्लास्टिक में डाला गया था. उसकी गर्दन, हाथ और पैर काट दिए गए थे. अब पुलिस गुल मोहम्मद की तलाश में जुट गई है.
Tags: Crime News, Cruel murder, Rajasthan News Update, Shocking news
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 08:30 IST