एक्टिंग और भारत छोड़ देंगी अनुष्का शर्मा? बच्चों की परवरिश के लिए उठाएंगी बड़ा कदम, विराट कोहली के वीडियो से हंगामा

नई दिल्ली. अनुष्का शर्मा लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं. जबकि वह पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. अनुष्का इन दिनों अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली संग अपनी सेकेंड पैरैंट्स लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने लंदन में अपने दूसरे बच्चे अकाय का स्वागत किया. हलांकि अभीतक कपल ने अपनी बेटी वामिका और बेटे अकाय का चेहरा नहीं दिखाया है. इन्हीं सब के बीच विराट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने रिटायरमेंट को लेकर बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह वीडियो में ये भी हिंट दे रहे हैं कि बच्चों के साथ लंदन शिफ्ट हो सकते हैं. अब जब बच्चे भी लंदन शिफ्ट हो जाएंगे तो जाहिर सी बात है कि अनुष्का शर्मा भी अपने पति और बच्चों संग विदेश शिफ्ट हो जाएंगी. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि विराट कोहली इस समय आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं. अनुष्का शर्मा जो हाल ही में अपने बेटे अकाय के साथ लंदन से लौटी हैं. उनके बेटे का लंदन में जन्म होने से अटकलें लगाई जा रही थीं अनुष्का वहीं शिफ्ट हो सकती हैं . अब विराट के वीडियो ने उन अटकलों को हवा दे डाली है.
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली कहते हैं ‘एक खिलाड़ी के रूप में, हमारे करियर की एक एक्सपायरी डेट होती है. मैं बस पीछे की ओर काम कर रहा हूं, मैं हमेशा के लिए नहीं खेल सकता. मुझे यकीन है कि तब तक मुझे कोई पछतावा नहीं होगा. जब तक मैं खेल रहा हूं, मैं अपना सब कुछ दूंगा, लेकिन एक बार जब मैं खेल लूंगा, तो मैं चला जाऊंगा, आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे.
Virat Kohli said, “as a sportsman, we do have an end date to our career.I can’t keep playing forever. I’m sure I won’t have any regrets left. I’ll give my all till I’m playing, but once I’m done, I’ll be gone, you won’t see me for a while #ViratKohli
— Khabri_Prasang (@Prasang_) May 16, 2024
Tags: Anushka sharma, Virat Anushka, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 13:27 IST