Apple iPhone 15 discount of 19000 rupees first time online price slash of popular iphone-ऐपल iPhone 15 पर मिल रही है ₹19,000 की भारी छूट, पहली बार इतने सस्ते में मिल रहा है फोन

अगर आप लंबे समय से iPhone 15 खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. अमेज़न इस समय iPhone 15 पर ₹19,000 तक की भारी छूट दे रहा है. यह वही फोन है जिसकी कीमत आमतौर पर ₹69,900 होती है, लेकिन अब यह ₹50,990 में मिल रहा है. यानी सीधे-सीधे ₹18,910 की बचत हो जाएगी.
ये ऑफर ग्रीन वेरिएंट पर लागू है और सीमित समय के लिए है. साथ ही, अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो आपको अडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है. यानी ये मौका उन लोगों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है जो कम कीमत में प्रीमियम iPhone लेना चाहते हैं.
iPhone 15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशनऐपल iPhone 15 में 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो Dolby Vision और HDR10 को सपोर्ट करता है. इसकी ब्राइटनेस 2000 निट्स तक जा सकती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन बिल्कुल क्लियर दिखती है.
ये फोन Apple A16 Bionic चिपसेट पर चलता है. ये वही चिप है जो पहले iPhone 14 Pro सीरीज में इस्तेमाल हुई थी. इसमें 6GB RAM और 512GB तक स्टोरेज का ऑप्शन है, जिससे आपको स्मूद परफॉर्मेंस और तेज़ स्पीड दोनों मिलते हैं.
पावर के लिए फोन में 3349mAh की बैटरी दी गई है, जो वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है. ऐपल के मुताबिक ये फोन 20 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकता है.
कैमरा और डिज़ाइनकैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. इसमें 2x ज़ूम मोड भी है जो अलग टेलीफोटो लेंस की तरह काम करता है.
सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो वीडियो कॉल्स और पोर्ट्रेट शॉट्स दोनों में बेहतरीन है. फोन को IP68 रेटिंग मिली है, यानी यह धूल और पानी से सेफ रहेगा.
स्मार्टफोन मार्केट में iPhone 15 अब भी सबसे भरोसेमंद और पावरफुल फोन में से एक है. अगर आप प्रीमियम iPhone को किफायती दाम में लेना चाहते हैं, तो अमेज़न का यह ऑफर आपके लिए एकदम सही मौका है.



