Entertainment
अर्चना गौतम ने अनिरुद्धाचार्य महाराज पर बनाया मीम, पूछा- गुरुजी कहां हैं? – हिंदी
November 08, 2024, 15:39 ISTentertainment NEWS18HINDI
बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम इन दिनों लॉफ्टर शेफ में काम कर ऑडियंस को एंटरटेन कर रही हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. वह वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अनिरुद्धाचार्य महाराज की वायरल मीम पर वीडियो बनाया है. इसमें वह महाराज के शो टाइमिंग बदलने पर सवाल करने वाली महिला को मिमिक करतीं नजर आ रही हैं. वीडियो से ज्यादा इसके कैप्शन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसके कैप्शन में अर्चना ने लिखा है, “गुरुजी कहां हैं? उनको प्रणाम करना था हमको.” इस कैप्शन को उन्होंने हंसने वाले इमोजी के साथ शेयर किया है.