Article 370 abolished, new Parliament established, suspension of Rahul Gandhi, historic decisions of 17th Lok Sabha | आर्टिकल 370 के खात्मे, नई संसद मिलने से राहुल गांधी के निलंबन तक के लिए याद रहेगी 17वीं लोकसभा

नई दिल्लीPublished: Jan 30, 2024 08:30:46 am
सत्रहवीं लोकसभा का आखिरी सत्र कल शुरू होने जा रहा है। 17वीं लोकसभा के ऐतिहासिक फैसलों अनुच्छेद 370 और तारीख पर तारीख से मिली मुक्ति, नारी शक्ति की जय-जय के लिए ये पारी याद रहेगी।
Historic decisions of 17th Lok Sabha : लोकसभा चुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का संसद का आखिरी सत्र बुधवार से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में लोकसभा में लेखानुदान पारित कराने के अलावा कई महत्वपूर्ण विधायी कार्य होंगे। यों तो हर लोकसभा अपने हर कार्यकाल के लिए अलग-अलग कारणों से जानी जाती है, लेकिन मौजूदा 17वीं लोकसभा में कुछ ऐसे कार्य हुए जिनकी चर्चा दशकों तक होती रहेगी। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का हटना, लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण और आपराधिक न्याय प्रणाली में बदलाव के तीन ऐतिहासिक विधेयकों का पारित होना खास मायने रखता है। सत्रहवीं लोकसभा के दौरान ही 76 साल पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में जाना भी देश के लिए गौरव का पल रहा। लोकसभा का 93 फीसदी से ज्यादा औसत उत्पादकता हासिल करना भी संसदीय कामकाज के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा सकता है।