Artists have hopes from kala mela | कला मेला से कलाकारों को उम्मीदें, युवा कलाकारों की पेंटिंग्स बिके तो मिलेगा प्रोत्साहन

— कोरोना के चलते पिछले साल भी हो गया था केंसिल कला मेला, गाइडलाइन जारी होने के बाद अकादमी लेगी स्टॉल्स की संख्या पर निर्णय
जयपुर
Published: February 02, 2022 10:26:20 pm
अनुराग त्रिवेदी
जयपुर. प्रदेश के कलाकारों की कलाकृतियों को आम कला प्रेमियों के बीच पहुंचाने वाले कला मेले को लेकर आर्टिस्ट खासी उम्मीद लगाए बैठें हैं। पिछले साल जहां कोरोना के चलते कला मेला केंसिल हो गया था, वहीं इस बार सरकारी गाइडलाइन के चलते इसे आयोजित करने की मुहर नहीं लग पा रही है। पिछले दो साल से प्रदेश के कलाकार अपनी कलाकृतियों को न ही कहीं एग्जीबिट कर पाएं हैं और न ही उनकी कलाकृतियों को बायर्स मिले हैं, ऐसे में राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से आयोजित होने वाले कला मेले पर सभी की नजरें टिकी हुई है। जानकारी के मुताबिक पहले यह फरवरी महीने के तीसरे हफ्ते में आयोजित होना था, लेकिन अभी इसे मार्च में करने की प्लानिंग चल रही है।

कला मेला से कलाकारों को उम्मीदें, युवा कलाकारों की पेंटिंग्स बिके तो मिलेगा प्रोत्साहन
पिछले साल भी लैप्स हुआ बजट जानकारी के मुताबिक हर साल अकादमी को कला मेला आयोजित करने के लिए कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से बजट प्रदान किया जाता है, लेकिन पिछले साल इसके आयोजन नहीं होने से यह बजट लैप्स हो गया। ऐसे में यदि इस साल भी कला मेला नहीं होता है तो विभाग की ओर से इसके आयोजन का बजट नहीं मिलेगा। कला विशेषज्ञों की मानें तो अकादमी को बडे स्तर पर नहीं तो छोटे स्तर पर तो आयोजन करना ही चाहिए। जवाहर कला केन्द्र से लेकर अन्य जगहों पर लगतार मेले और एग्जीबिशन आयोजित की जा रही है। कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए यह जरूरी इवेंट है।
कलाकृतियां खरीद में फायदा कला मेला न सिर्फ एग्जीबिशन के लिए बल्कि कलाकृतियों की खरीद को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहता है। यहां युवा कलाकारों की आर्ट को होटल्स, रेस्तरां, कॉरपोरेट आॅफिस, मल्टीस्टॉरी बिल्डिंग्स, मॉल और घरों के लिए इंटीरियर डिजाइनर खरीदते हैं, वहीं राजस्थान ललित कला अकादमी भी कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से कलाकारों की कलाकृतियां खरीदती है। इससे सीधे तौर पर कलाकारों को ही फायदा मिलता है।
स्टेट अवॉर्ड विनर्स को मिली राशि अकादमी से मिली जानकारी के अनुसार राज्य कला पुरस्कार जीतने वाले कलाकारों को उनकी विजेता राशि डायरेक्ट उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई है। जल्द ही इसके लिए अकादमी परिसर में एक आयोजन और एग्जीबिशन आयोजित किया जाएगा। इसमें अवॉर्ड विनिंग आर्टिस्ट्स की कलाकृतियों को डिस्प्ले किया जाएगा। इस प्रदर्शनी के लिए 97 कलाकारों की 121 कलाकृतियों का चयन हुआ था। वहीं अकादमी की ओर से स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन की तारीख भी 10 फरवरी कर दी गई है। इसमें युवा कलाकारों को 5 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
अगली खबर