Ashok gehlot surprise visit jaipur shelter home on the eve of the new year 2022 distributed blankets nodvm

जयपुर. नए साल के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) जनता के बीच पहुंचे. शनिवार देर रात सीएम गहलोत राजधानी जयपुर के रामनिवास बाग में बने रैन बसेरा पहुंचे. यहां उन्होंने जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रैनबसेरे के इंतजामों को देखा और यहां रहने वाले लोगों की समस्या को सुना. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने न्यूज 18 के सवाल पर बताया कि रैन बसेरों में अच्छी व्यवस्था है, वे पहले भी कई बार इन रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान के निकायों ने रैनबेसेरे का अच्छे इंतजाम किए हैं.
गहलोत ने बताया कि रैनबेसेरे में जरुरतमंद व्यक्ति को रहने, खाने से लेकर चिकित्सा के सारे इंतजाम सरकार निशुल्क दे रही है. वहीं सीएम ने इस दौरान रैनबसेरा में मौजूद लोगों को चिरंजीवी योजना को लेकर जानकारी दी. महाराष्ट्र के रहने वाले रामअवतार और अन्य जरूरतमंद लोगों ने इलाज को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की, जिस पर सीएम गहलोत ने तत्काल कलेक्टर जयपुर के निशुल्क इलाज के इंतजाम सुनश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं सीएम गहलोत ने कहा कि चिरंजीवी योजना अच्छी चल रही है. इस योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है.
कलेक्टर को दिया निर्देश
जरुरतमंदों को कंबल वितरण करने और रैनबेसेरे के दौरे के दौरान सीएम गहलोत ने लोगों की परेशानियों को समझा. इस दौरान कुछ लोगों के निशुल्क इलाज को लेकर सीएम ने जिला कलेक्टर को निर्देशित किया. गहलोत ने कलेक्टर जयपुर अंतर नेहरा से कहा कि इनका इलाज मुफ्त में हो यह सुनिश्चित होना चाहिए. साथ ही सीएम ने कलेक्टर को कहा कि नोट कर रहे हो नहीं…इस पर कलेक्टर ने कहा कि सब नोट कर रहा हूं सर.
यहां कई राज्यों को लोग हैं – मुख्यमंत्री गहलोत
सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राजस्थान संवेदनशील रहा है. मुफ्त इलाज को लेकर देश के कई राज्यों से यहां मरीज इलाज करवाने आते हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी का समय पर निशुल्क इलाज सुनिश्चित करें. गहलोत ने कहा कि रैनबसेरे में उन्हें महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हरियाणा, यूपी और कई राज्यों के लोग मिले हैं, जो यहां निशुल्क उपचार लेने आए हैं, जिनके स्वास्थय की जिम्मेदारी हमारी है.
राय के बाद सख्ती पर करेंगे फैसला-गहलोत
सीएम गहलोत ने बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने मीडिया को बताया कि सीएम निवास पर पॉलिटिकल पार्टी और धर्मगुरुओं के साथ बैठक बुलाई है. बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से सुझाव लेंगे। उन्होंने कहा कि सुझाव के बाद सरकार सख्ती को लेकर कोई निर्णय करेगी.
मीडिया से बातचीत में सीएम गहलोत ने कहा कि कल की बैठक में तमाम पॉलिटिकल पार्टी के नेताओं को बुलाया है. कई लोग VC के जरिए जुड़ेंगे. धर्मगुरु के अलावा स्वयंसेवी संगठनों के लोग जुड़ेंगे, उनसे कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर सुझाव लेंगे. सुझाव के आधार पर सरकार सख्ती को लेकर फैसला लेगी.
शादी में 200 अंतिम संस्कार में 20 लोगों की एंट्री
सीएम गहलोत ने कहा कि शादी समारोह में 200 व्यक्तियों के एंट्री के साथ ही अंतिम संस्कार में 20 लोगों को परमिशन,की बात कही. वहीं सीएम ने कहा कि कई राज्यों में जिन सरकारी कर्मचारियों ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है उन पर पाबंदी लगाई गई है. राजस्थान सरकार भी आने वाले वक्त में इस तरह के निर्णय पर विचार करेगी.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok gehlot, Rajasthan news