Asia Cup 2023: भारत-पाक मैच में सिक्का करेगा हार-जीत का फैसला! रोहित का किस पर होगा फोकस? समझें टॉस का मायाजाल

हाइलाइट्स
भारत-पाक के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को होगा.
एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा.
नई दिल्ली. भारतीय फैंस के लिए एशिया कप (Asia Cup 2023) का आगाज पैसा वसूल साबित होगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी 2 सितंबर को कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलेगी. एक बार फिर श्रीलंका में वही गूंज सुनाई दे सकती है जो पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मेलबर्न के मैदान में सारी दुनिया ने सुनी थी. दोनों टीमों ने इस महामुकाबले के लिए अपनी कमर कस ली है. कैंडी के मैदान पर इस हाइ वोल्टेज मुकाबले के लिए टॉस एक अहम पहलू साबित होगा. यह हम नहीं बल्कि पल्लेकेल स्टेडियम के आंकड़े कह रहे हैं.
एशिया कप से पहले एक तरफ टीम इंडिया नेट्स में पसीना बहा रही है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने तेवर दिखाए. इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान की टीम पिछली हार का घाव भरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. बात करें टॉस की तो दोनों टीमों की नजर इस मुकाबले के लिए सिक्के पर होंगी. आंकड़ों पर नजर डालें तो आधी हार-जीत का फैसला टॉस से ही होता नजर आ रहा है.
कैंडी में पहले बॉलिंग या बैटिंग में मिलती है जीत?
कैंडी के मैदान पर वनडे फॉर्मेट के आंकड़ों को देखें तो चेज करने वाली टीम को बड़ा फायदा देखने को मिला है. इस मैदान पर अभी तक कुल 33 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले चेज करने वाली टीम ने 18 मुकाबलों में अपना परचम लहराया है. वहीं, पहले बैटिंग करने वाली टीम को महज 14 मैच में जीत मिली है. इस दौरान एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा. अक्सर कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं जिसकी वजह है शुरू में पिच बल्लेबाजों के पक्ष में होती है. लेकिन समय के साथ पिच में स्पिनर्स को मदद मिलना शुरू हो जाता है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना चाहिए.
Asia Cup 2023: विराट से पंगा लेने वाले की छुट्टी, बाबर से दादागीरी दिखाने वाला भी बाहर, ऐसी है अफगान की टीम
ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले कैंडी के पल्लेकेल स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि टॉप-4 में पहुंचने वाली टीमें कोलंबो में टकराव करेंगी. इस मैदान पर कुल 138 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम को 75 मुकाबलों में जीत मिली है जबकि पहले बॉलिंग करने वाली टीम को
55 मैच में विजय प्राप्त हुई. इसमें 8 मुकाबलों का रिजल्ट किसी भी टीम के पक्ष में नहीं गया.
.
Tags: Asia cup, Babar Azam, India Vs Pakistan, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 19:28 IST