Assembly by elections Congress declared candidate Preeti Shaktawat Vallabhnagar and Nagraj Meena Dhariawad rjsr


वल्लभनगर में दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह पत्नी के अलावा उनके भाई और दो अन्य रिश्तेदार भी टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने उनको दरकिनार कर दिया.
Rajasthan Assembly by-elections News: कांग्रेस ने भी विधानसभा उपचुनाव वाली दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं. कांग्रेस ने वल्लभनगर विधानसभा सीट से दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत (Preeti Shaktawat) और धरियावाद से नगराज मीणा को मैदान में उतारा है.
जयपुर. राजस्थान की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों (Rajasthan Assembly by-elections) के लिये बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी आज अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं. कांग्रेस (Congress) ने उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा सीट से दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत (Preeti Shaktawat) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं प्रतापगढ़ जिले की धरियावाद सीट पर नगराज मीणा (Nagraj Meena) को मैदान में उतारा है. वल्लभनगर सीट को वापस हासिल करने के लिये कांग्रेस एक फिर सहानुभूति के वोट बटोरने के फेर में है. यहां दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह पत्नी के अलावा उनके भाई और दो अन्य रिश्तेदार भी टिकट मांग रहे थे. लेकिन पार्टी ने प्रीति शक्तावत के चेहरे को ही आगे रखा है.
प्रतापगढ़ की धरियावद सीट पहले बीजेपी के कब्जे में थी. कांग्रेस ने इस सीट को हथियाने के लिये नगराज मीणा पर दांव खेला है. नगराज मीणा पूर्व में 2 बार विधायक रह चुके हैं. वे तीन चुनाव हार भी चुके हैं. दोनों सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद उनके विरोध की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है. वल्लभनगर में प्रीति शक्तावत का टिकट पहले से कन्फर्म माना जा रहा था. आज पार्टी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. यहां प्रीति को परिवार का ही विरोध झेलना पड़ सकता है. यह दीगर बात है कि कांग्रेस डैमेज कंट्रोल कर पाती है या नहीं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.