नीलाम हुआ Twitter का चिड़िया वाला Logo, जानिये कितने में बिका – Twitter iconic bird logo sells at auction know price kitne me bika twitter ka logo- Hindi news, tech news

Last Updated:March 22, 2025, 23:10 IST
मस्क ने इससे पहले ट्विटर की और भी कई चीजों की नीलामी की थी, जिनमें यादगार वस्तुओं से लेकर रसोई के एक्यूपमेंट और ऑफिस फर्नीचर शामिल थे. अब ट्विटर का पुराना लोगो नीलाम हुआ है. जानिये कितने में इसे बेचा गया.
twitter का पुराना लोगो नीलाम हुआ
हाइलाइट्स
ट्विटर का पुराना लोगो $34,375 में नीलाम हुआ.लोगो का वजन 254 किलोग्राम और माप 12×9 फीट है.मस्क ने पहले भी ट्विटर की कई चीजें नीलाम की हैं.
नई दिल्ली. एलन मस्क की कंपनी X का पुराना लोगो तो आपको याद होगा! जी हां, वो प्यारी सी ब्लू कलर की चिड़िया… Twitter के इस आइकोनिक बर्थ लोगो को एलन मस्क ने कंपनी खरीदने के कुछ दिनों बाद ही हटा दिया था. इस सोशल मीडिया के पुराने Twitter बर्ड लोगो को एक नीलामी के दौरान $35,000 में बेच दिया गया है.
RR ऑक्शन नाम की कंपनी ने ये नीलामी की और $34,375 में ये बिका. आरआर ऑक्शन दरअसल, दुर्लभ और कलेक्टेबल वस्तुओं में डील करता है. उसने कहा कि ट्विटर का बर्ड लोगो 560 पाउंड (254 किलोग्राम) का साइनबोर्ड है और इसका माप 12 फीट बाय 9 फीट (3.7 मीटर बाय 2.7 मीटर) है. वह $34,375 में बिका है. हालांका कंपनी ने खरीदार का नाम नहीं बताया है.
मस्क ने इससे पहले भी की नीलामीये पहली बार नहीं है, जब एलन मस्क, ट्विटर से जुडी पुरानी यादों को नीलाम करा रहे हैं. इससे पहले भी मस्क ने ट्विटर के साइन, यादगार चीजें, किचन के एक्यूपमेंट और यहां तक कि ऑफिस के फर्नीचर तक नीलाम करा दिए.
नीलामी में अन्य तकनीकी इतिहास की वस्तुएं भी अच्छी कीमत पर बिकीं. इनमें एक Apple-1 कंप्यूटर और उसके एक्सेसरीज $375,000 में बिके. इसके अलावा, 1976 में स्टीव जॉब्स द्वारा साइन किया गया Apple Computer Co. का एक चेक $112,054 में बिका. वहीं, पहली पीढ़ी का 4GB iPhone, जो अपनी पैकेजिंग में सील था, $87,514 में बिका.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 22, 2025, 23:10 IST
hometech
नीलाम हुआ Twitter का चिड़िया वाला Logo, जानिये कितने में बिका