Sports

हैदराबाद के लिए लकी हैं ऑस्ट्रेलियन कैप्टन, 2 ट्रॉफी दिलाई, तीसरी पर नजर, गिलक्रिस्ट-वॉर्नर और अब कमिंस…

नई दिल्ली. आईपीएल में प्लेऑफ का दौर शुरू हो गया है. प्लेऑफ का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच है. दोनों टीमें मंगलवार को आईपीएल के क्वालिफायर-1 में दो-दो हाथ करेंगी. दोनों ही टीमों दो-दो बार खिताब जीत चुकी हैं. अब यह देखना है कि तीसरा खिताब किसके नाम रहता है. खेल दोनों का चरम पर है और संयोग भी विजेता बनने का है.

सनराइजर्स हैदराबाद (पहले डेक्कन चाजर्स) ने आईपीएल में पहली बार 2009 और दूसरी बार 2016 में खिताब जीता था. जब 2009 में डेक्कन चार्जर्स चैंपियन बनी तो उसके कप्तान ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट थे. इसके 7 साल बाद जब सनराइजर्स हैदराबाद चैंपियन बनी तो उसके कप्तान ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर थे. इस बार एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस हैं. हैदराबाद के सनराइसर्ज एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन कैप्टन की अगुवाई में खिताब जीतने को तैयार है.

SRH vs KKR: अभिषेक शर्मा के लिए आंद्रे रसेल बन सकते हैं खतरा, 10 गेंदों में 2 बार कर चुके हैं आउट

ऑस्ट्रेलियन बैटर ही टॉप स्कोरर सिर्फ कप्तान ही नहीं, हैदराबाद के टॉप स्कोरर का संयोग भी उसके चैंपियन बनने का इशारा कर रहा है. साल 2009 में जब डेक्कन चार्जर्स ने खिताब जीता तो उसकी ओर से सबसे अधिक रन ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (495) थे. साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे अधिक रन डेविड वॉर्नर (848) ने बनाए थे. अब 2024 में ट्रेविस हेड एसआरएच की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर हैं.

ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आईपीएल 2009 में गिलक्रिस्ट और आईपीएल 2016 में डेविड वॉर्नर ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. इस बार ट्रेविस हेड (533) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. फिफ्टी लगाते ही वे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ सकते हैं. यह भी दिलचस्प है कि 2016 में ऑरेंज कैप विराट कोहली (973) ने जीती थी. इस बार भी विराट कोहली 708 रन बनाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में बाकी बैटर्स से काफी आगे हैं.

Tags: Adam gilchrist, David warner, IPL Playoff, Pat cummins, Sunrisers Hyderabad

FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 16:43 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj