राजस्थान में शराब माफियाओं का कहर, 20 रुपये के लिए दलित युवक को दी मौत की तालिबानी सजा, सामने आया वीडियो – Liquor mafia wreaks havoc in Jhunjhunu Rajasthan Dalit youth given death sentence for 20 rupees video surfaced
झुंझुनूं. राजस्थान में शराब माफियाओं का कहर आए दिन सामने आता रहता है. लेकिन इस बार उनकी जो हैवानियत सामने आई है वह दिल को दहला देने वाली है. झुंझुनूं जिले में सात दिन पहले ही दलित युवक की हत्या का खौफनाक वीडियो अब सामने आया है. इसमें शराब माफिया युवक को उल्टा लटका कर और लिटाकर जानवरों की तरह पीटते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. मारपीट के बाद युवक की मौत हो गई थी.
यह मामला सूरजगढ़ थाना इलाके के बलौदा गांव से जुड़ा है. यहां शराब माफियाओं ने उनकी दुकान से महंगी शराब नहीं खरीदने पर गांव के दलित युवक रामेश्वर का अपहरण कर उसे बेरहमी से पीटा था. इससे उसकी मौत हो गई थी. शराब माफियाओं ने रामेश्वर की जान महज 20 रुपये की कमाई के लिए ले ली थी. वे उसका अपहरण कर गांव की एक हवेली में ले गए थे. वहां उसे उल्टा लटकाकर लाठियों पीटा था.
14 मई को रामेश्वर का अपहरण कर पीटा थाशराब माफियाओं की इस खौफनाक करतूत से 60 साल की बूढ़ी मां के बुढ़ापे के सहारे को छीन गया. ये वीडियो शराब माफियाओं की बर्बरता को बताता है. दरअसल शराब माफियाओं को रामेश्वर का दूसरी जगह से सस्ती शराब लेना नागवार गुजरा. इससे गुस्साए शराब माफियाओं ने 14 मई को रामेश्वर का अपहरण कर लिया था. फिर उसे इस कदर पीटा की वह बेहोश हो गया.
युवक को मारकर उसके घर के सामने फेंक गए थेयुवक के बेसुध होने के बाद शराब माफिया उसे लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित एक अस्पताल में गए. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शराब माफिया मृतक युवक को गाड़ी में लेकर बलौदा गांव पहुंचे. वहां उसे उसके घर के सामने फेंककर चले गए. शराब माफियाओं ने मारपीट की इस घटना का वीडियो बनाया. वह वीडियो अब वायरल हुआ है.
हिस्ट्रीशीटर सहित 6 आरोपी को गिरफ्तार किए जा चुके हैंहालांकि बाद में पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर सहित 6 जनों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में हिस्ट्रीशीटर दीपेंद्र उर्फ चिंटू राजपूत, प्रवीण उर्फ पीके मेघवाल, प्रवीण उर्फ बाबा मेघवाल, सुभाष उर्फ चिंटू मेघवाल और सतीश उर्फ सुखा मेघवाल गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक नाबालिग को निरूद्ध किया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले में कुछ बोलने से बच रही है.
Tags: Crime News, Jhunjhunu news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 16:47 IST