Health
Ayurvedic Therapy: थेरेपी से दूर करें स्ट्रेस और शरीर की कई तकलीफें, बीमारियां जड़ से होंगी खत्म! जानें प्राइस

04

साउंड थेरेपी काफी पुरानी थेरेपी है, जिसका चलन सदियों से चला आ रहा है. पुराने समय में ध्वनि का बहुत उपयोग हुआ करता है. ध्वनि के प्रयोग से पहले के समय में बारिश भी हो जाती थी. साउंड थेरेपी का उपयोग सदियों से हो रहा है. ये शरीर को बहुत प्रकार से लाभ पहुंचाता है. अगर आपको सरदर्द, मानसिक रोग, स्ट्रेस है तो साउंड थेरेपी आपकी बहुत मदद करती है. साउंड हीलिंग थेरेपी में हैंड मेड सिंगिंग बाउल का इस्तेमाल किया जाता है, इन सिंगिंग बाउल से सॉफ्ट साउंड निकाली जाती हैं, जिससे हमारा मन शांत होता है और इनसे निकलने वाली वाइब्रेशन हमारे शरीर से ब्लॉकेज को हटाती हैं. इस थेरेपी को हम बदन दर्द, कमर दर्द, इरेगुलर पीरियड्स, पाचन समस्या इत्यादि के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस थेरेपी का चार्ज 7000 से शुरू हो जाता है.