Bag full of eight lakh rupees kept on collection agent’s Activa stolen | कलेक्शन एजेंट की एक्टिवा पर रखा आठ लाख रुपयो से भरा बैग चोरी

जयपुरPublished: Oct 11, 2023 09:08:05 pm
जयपुर। माणक चौक थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश मेडिकल की दुकान से दवाई ले रहे कलेक्शन एजेंट का एक्टिवा पर रखा हुआ आठ लाख रुपयों से भरा बैग ले गए। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकलवाए।
कलेक्शन एजेंट की एक्टिवा पर रखा आठ लाख रुपयो से भरा बैग चोरी
जयपुर। माणक चौक थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश मेडिकल की दुकान से दवाई ले रहे कलेक्शन एजेंट का एक्टिवा पर रखा हुआ आठ लाख रुपयों से भरा बैग ले गए। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकलवाए। फुटेज में बदमाश बाइक पर बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में भट्टो की गली विधानसभा निवासी प्रेम चन्द शर्मा ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह पिछले 16 साल से सूरजपोल स्थित कृष्णा मार्केटिंग में काम कर रहे है। इसमें वह बाजार से कैश कलेक्शन का काम करते है। 9 अक्टूबर को बगरू वालों का रास्ता और गणगौरी बाजार से दो दुकान से बैग में पेमेन्ट लेकर आ रहे थे। जिसका अमाउन्ट आठ लाख तीन हजार पांच सौ बीस रुपए था। अमाउन्ट लेकर बगरू वालो के रास्ते से होकर चांदपोल होककर बड़ी चौपड़ से रामगंज रोड पर रतन मेडिकल से दवाई लेने के लिए रुका और बैग एक्टिवा के आगे रखा हुआ था। जब वह वापस आया तो बैग किसी ने चोरी कर लिया। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो दो युवक बैग लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।