National

Bangalore Rameshwaram Café Explosion Update: बेंगलुरु के रामेश्‍वरम कैफे का हमलावर बेल्लारी से गिरफ्तार, LeT संचालित करता है आतंकी मॉडयूल | NIA Arrested Terrorist Bengaluru’s Rameshwaram Cafe Blast Have Rs 10 lakh Reward Connection with Lashkar-e-Taiba Bellary Module

बेंगलुरु में लगाया था टाइम बम,इस ब्लास्ट में हुए थे 10 घायल

रामेश्‍वरम कैफे में एक मार्च को आईईडी बम ब्लास्ट हुआ था। इसमें 10 लोग घायल हो गए थे। एक महिला 40 फीसदी तक झुलस गई थी। पहले तो इसे गैस सिलेंडर विस्फोट माना गया लेकिन बाद में यह बम धमाका निकाला। सीसीटीवी फुटेज में यह बात सामने आई कि एक झोले में रखा विस्फोटक फटा था। NIA की जांच में पता चला कि यह टाइमर बम था।

रवा इडली मंगाया, खाया और झोला छोड़

आईईडी (IED) बम बलास्ट करने वाले टोपी पहने हुए था। मॉस्क लगाया हुआ था। बस से आया फिर उसने कैफे में इडली खाई। हाथ धोया और वहीं झोला रखकर चला गया। वह कैफे में करीब 25 मिनट तक रहा। इसके बाद फिर दो बम धमाका हुआ। इमसें 10 घायल हो गए।

संदिग्ध ने बदला हुलिया

एनआईए ने हमलावर संदिग्ध की पहचान के लिए 10 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था। इतना ही नहीं उसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी जारी किए। CCTV फुटेज के विश्लेषण से सामने आया कि सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए संदिग्ध आरोपी ने कई बार अपना हुलिया बदला था। पहले वह पूरी बांह की शर्ट, हल्के रंग की पोलो टोपी, चश्मा और फेस मास्क लगाए हुए दिखा, वहीं दूसरी फुटेज में उसने बैंगनी रंग की आधी बांह की टी-शर्ट, एक काली टोपी और मास्क पहने हुआ था, लेकिन चश्मा नहीं था। तीसरी फुटेज में वह टोपी और चश्मे के बिना दिखा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj