Barmer News : सरसों की फसल में फंगस का हमला, कृषि विभाग ने दिए बचाव के सुझाव
बीकानेर. इन दिनों बीकानेर में सरसों की बुवाई जोरों पर है, लेकिन किसानों की परेशानी बढ़ गई है क्योंकि कई खेतों में सरसों की फसल में फंगस जनित बीमारी जड़ गलन (Root Rot) देखने को मिली है. फसल को खराब होता देख किसान चिंतित हैं. इसी समस्या को देखते हुए कृषि विभाग ने फसल की रक्षा के लिए किसानों को जरूरी सुझाव दिए हैं.
कृषि विभाग की टीम ने किया निरीक्षणकृषि विभाग की एक टीम ने खाजूवाला के 6 केवाईडी क्षेत्र का निरीक्षण किया. टीम के नेतृत्व में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि फसल में फंगस की वजह से जड़ गलन की समस्या पाई गई. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि इस बीमारी से बचाव के लिए यूरिया के साथ 500 ग्राम कारबन्डाजीम प्रति बीघा का उपयोग करें. जहां पानी लग चुका है, वहां वीटा वैक्स पावर या 0.2% कारबन्डाजीम का छिड़काव किया जाए.
किसानों को दिए गए उपचार के सुझावकैलाश चौधरी ने बताया कि सरसों की फसल में पानी लगने से बचाने के लिए किसानों को सही समय पर उपचार और देखभाल की सलाह दी गई. फसल के प्रभावित हिस्सों में फंगस के प्रकोप को रोकने के लिए जल्द से जल्द उपचार जरूरी है, ताकि फसल को अधिक नुकसान न पहुंचे.
निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग की टीम में क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ. एच एल देशवाल, उपनिदेशक प्रेमाराम, उपनिदेशक (सांख्यिकी) डॉ. मानाराम जाखड़ और सहायक निदेशक भैराराम गोदारा शामिल थे. स्थानीय सहायक कृषि अधिकारी सुभाष और पवन गोदारा ने टीम को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करवाया.
किसानों को दिया भरोसाकृषि विभाग की टीम ने किसानों से संवाद करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार और विभाग की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी ताकि सरसों की फसल को खराब होने से बचाया जा सके. साथ ही, उन्होंने किसानों को समय-समय पर फसल का निरीक्षण करने और दिए गए निर्देशों का पालन करने की सलाह दी.
Tags: Bikaner news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 20:11 IST