सावधान! गर्मियों के दिनों में कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां, ब्लास्ट हो सकते हैं इलेक्ट्रानिक आइटम!

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के सांखला नोवड़ा की ढाणी में एक घर में फ्रिज फटने से रसोई में आग लग गई. इस हादसे में रसोई के दरवाजे और पट्टियां टूट गईं, लेकिन गनीमत रही कि बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
पीड़ित प्रकाश सैनी ने बताया कि उन्होंने झुंझुनूं से नया फ्रिज खरीदा था. इसे घर लाकर रसोई में रखा गया और चालू किया गया. शुरुआत में फ्रिज सही काम कर रहा था, लेकिन इसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिसका अंदाजा किसी को नहीं था.
एक दिन घर में खाना बनाया और फिर रसोई को बंद कर दिया. थोड़ी देर बाद घर में बदबू फैलने लगी. जब रसोई खोली गई तो देखा कि फ्रिज से आग की लपटें उठ रही थीं. स्थिति को संभालते हुए परिवार ने तुरंत फ्रिज का तार काट दिया, जिससे आग ज्यादा न फैले. इसके बावजूद रसोई की तीन पट्टियां और किवाड़ जल कर टूट गए. एक्सपर्ट का कहना है कि शॉर्ट सर्किट व अत्यधिक लोड के कारण ऐसा हो सकता है.
अब फ्रिज, कूलर, एसी का उपयोग हर घर में गर्मियों के दिनों में होता है. इन सब को काम में लेने में सावधानी की जरूरत हैं अन्यथा कोई भी बड़ी घटना हो सकती है. इसके बारे में जानकारी देते हुए इलेक्ट्रोनिक एक्सपर्ट सुनील झाझड़िया ने बताया कि गर्मी के दिनों में इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी सावधानी से उपयोग में लेना चाहिए.
उन्होंने बताया कि गर्मियों में फ्रिज (Refrigerator), एसी (Air Conditioner) और कूलर (Cooler) का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा होता है, और इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है ताकि ये फटें नहीं या खराब न हों. नीचे तीनों के लिए अलग-अलग सावधानियां दी गई हैं:
1. फ्रिज (Refrigerator) को फटने या खराब होने से कैसे बचाएं:• वोल्टेज स्टेबलाइजर लगाएं: अगर आपके एरिया में वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होता है, तो स्टेबलाइजर जरूर लगाएं.• फ्रिज को दीवार से थोड़ा दूर रखें: ताकि गर्म हवा निकल सके. कम से कम 6 इंच की दूरी होनी चाहिए.• भीतर ज़रूरत से ज्यादा सामान न भरें: इससे एयर सर्कुलेशन खराब होता है और कंप्रेसर पर ज़्यादा लोड पड़ता है.• हीटिंग डिवाइसेज़ से दूर रखें: फ्रिज को गैस स्टोव, माइक्रोवेव या धूप के सामने न रखें.• साफ-सफाई रखें: फ्रिज के पीछे लगी कंडेनसर कॉइल को समय-समय पर साफ करें.
2. एसी (Air Conditioner) को फटने या खराब होने से कैसे बचाएं:• सर्ज प्रोटेक्टर या स्टेबलाइजर लगाएं: एसी को हमेशा वोल्टेज फ्लक्चुएशन से बचाने के लिए सर्ज प्रोटेक्टर या स्टेबलाइजर के साथ चलाएं.• सर्विसिंग समय पर करवाएं: हर साल गर्मी शुरू होने से पहले एसी की सर्विस जरूर करवाएं. गंदा फिल्टर या लीकेज एसी को खराब कर सकता है.• धूप से बचाव करें: एसी के बाहरी यूनिट (outdoor unit) को ऐसी जगह लगवाएं जहां सीधी धूप न पड़े.• लगातार न चलाएं: थोड़ी-थोड़ी देर पर एसी को बंद करें ताकि ओवरहीटिंग न हो.
3. कूलर (Cooler) को फटने या खराब होने से कैसे बचाएं: • समय-समय पर पानी बदलें: गंदा पानी कूलर को खराब कर सकता है, और बदबू भी कराता है.• मोटर और फैन की सर्विसिंग करें: सीज़न शुरू होने से पहले कूलर की मोटर और पंखे को चेक करवा लें. • सीधे प्लग से जोड़ें: कूलर को एक ही सॉकेट में कई उपकरणों के साथ न जोड़ें, इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है.• बिजली जाने पर बंद करें: अगर बिजली चली जाए और फिर अचानक आए तो कूलर फट सकता है, इसलिए बिजली जाने पर उसे बंद कर दें.• धूप से बचाकर रखें: कूलर को छाया वाली जगह रखें ताकि प्लास्टिक बॉडी ज्यादा गरम न हो.