Benefits of Calcium Rich Food for bones | इन देसी चीजों से हड्डियां होंगी मजबूत, फौलाद बन जाएगा शरीर

जयपुरPublished: Oct 05, 2023 03:18:18 pm
Calcium Rich Foods, Calcium, Calcium Rich Food, five indigenous things, boon for bones, body like steel, how much calcium is too much, daily calcium requirement by age, daily dose of calcium for adults, how to increase calcium in body, highest calcium foods, how to get 1, 200 mg of calcium a day from food, कैल्शियम की कमी से होने वाले रोग, सबसे अधिक कैल्शियम किसमें होता है, कैल्शियम-विटामिन, कैल्शियम किसमें पाया जाता है, कैल्शियम की कमी के लक्षण, महिलाओं में कैल्शियम की कमी के लक्षण, कैल्शियम की कमी होने पर, कैल्शियम की आयुर्वेदिक दवा
Calcium Rich Food: कैल्शियम हमारे हड्डियों के लिए बहुत जरूरी मिनरल है। यह धड़कन से लेकर नसों और मांसपेशियों के लिए जरूरी है। शरीर में कैल्शियम की कमी खतरनाक हो सकती है। शरी में मौजूद 99 प्रतिशत कैल्शियम सिर्फ हड्डियों के लिए जरूरी है। कैल्शियम की कमी से ऑस्टियोपोरोसिस और ऑस्टियोपेनिया दो बीमारी होने का खतरा रहता है। इसमें हड्डियों के टूटने का खतरा बढ़ जाता है। इनसे बचाव के लिए कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए।