Bharat Bandh: कहीं इंटरनेट तो कहीं स्कूल बंद, भारत बंद के चलते अलर्ट, जानें राजस्थान के जिलों का हाल

हाइलाइट्स
भारत बंद को लेकर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में स्कूल-कॉलेज बुधवार को बंद रहेंगे.भारत बंद को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है और एहतियात के तौर पर हर कदम उठा रही है.
Bharat Bandh: आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. यह बंद देशभर के दलित और आदिवासी संगठनों द्वारा बुलाया गया है. एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बंद की घोषणा की गई है. इसका असर राजस्थान में व्यापक तौर पर देखने को मिल सकता है. एहतियातन अलग-अलग जिलों में कोचिंग व स्कूल को बंद करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि कई जगह दुकानें व बाजार भी बंद हैं. देशभर के दलित और आदिवासी संगठन हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद करेंगे.
कई जिलों में शिक्षण संस्थाएं में आज छुट्टी का ऐलानसीकर जिले में भारत बंद के आह्वान पर आज बाजार बंद रहेंगे. जिला मुख्यालय सहित सभी कस्बों में बंद का असर दिखेगा. कलेक्टर ने सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए हैं. वहीं शराब की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं बूंदी जिले में सभी प्रतिष्ठान दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. कलेक्टर अक्षय गोदरा ने सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया है.
डीडवाना में स्कूलों-कॉलेजों की आज छुट्टीअजमेर में भी भारत बंद का असर दिखने वाला है. ब्यावर कलेक्टर ने स्कूल में अवकाश घोषित किया है. भीलवाड़ा में भारत बंद को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर. बंद को देखते हुए नगर परिषद क्षेत्र भीलवाड़ा में संचालित समस्त कोचिंग संस्थान लाइब्रेरी हॉस्टल आंगनबाड़ी इत्यादि में किया गया कल अवकाश घोषित. विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. डीडवाना जिले में भी आज स्कूलों, कॉलेजों व कोचिंगों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने घोषित किया अवकाश.
हर जिले में स्कूल-कोचिंग बंद21 अगस्त को भारत बन्द के आह्वान के बाद जैसलमेर की विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में रहेगा अवकाश. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नैनाराम जाणी ने जारी किया आदेश. टोंक जिले में भी भारत बंद को लेकर स्कूलों की छुट्टी घोषित. कलेक्टर डॉ सौम्या झा ने जारी किए आदेश. सरकारी और गैर सरकारी स्कूल, कोचिंग, लाइब्रेरी हॉस्टल, आंगनबाड़ी, कॉलेज की छुट्टी घोषित की. श्रीगंगानगर जिले में भी बुधवार को शैक्षणिक संस्थानों में रहेंगा अवकाश. श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिले में बंद रहेंगे स्कूल, कोचिंग सहित अन्य शैक्षणिक संस्थान. प्रस्तावित भारत बंद को लेकर बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान. बीकानेर में भी स्कूलों, कोचिंग सेंटर,आंगनबाड़ी व मदरसों में अवकाश. कल प्रस्तावित भारत बंद को मद्देनजर किया अवकाश.
करौली जिले में इंटरनेट बंदराजसमंद जिले में अनिवार्य-आपातकालीन सेवाएं बंद से रहेंगी मुक्त. राजसमंद कलेक्टर ने की बंद दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील. पुलिस द्वारा सुरक्षा के मध्यनजर किए गए व्यापक इंतजाम. करौली जिले में प्रस्तावित भारत बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट. बुधवार को जिले में इंटरनेट सेवा रहेगी बंद. भरतपुर संभागीय आयुक्त साबरमल वर्मा ने जारी किए आदेश. विभिन्न नेटवर्क सेवा प्रदाता कंपनियों की इंटरनेट सेवा सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगी बंद.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 07:26 IST