Bhilwara Mahotsav 2025: बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार के गीतों पर झूम उठा भीलवाड़ा, फैंस नाचने पर हो गए मजबूर

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 10, 2025, 11:50 IST
Bhilwara Mahotsav 2025: भीलवाड़ा में 3 दिवसीय महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सिंगर तुलसी कुमार ने प्रस्तुति दी. उनके द्वारा गाए गए गानों पर लोग झूमने पर मजबूर हो गए.X
भीलवाड़ा में बॉलीवुड तुलसी कुमार की परफॉर्मेंस
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा महोत्सव में तुलसी कुमार का शानदार प्रदर्शन.स्टेज गिरने से शूटिंग के दौरान तुलसी को चोट लगी.तुलसी ने सुपरहिट गानों से भीलवाड़ा को झूमाया.
भीलवाड़ा. मेवाड़ के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले भीलवाड़ा में ‘अटूट धागे, संस्कृति के’ थीम के साथ 3 दिवसीय भीलवाड़ा महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है. भीलवाड़ा महोत्सव के तहत भीलवाड़ा शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग में बॉलीवुड कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया. इस दौरान गुलशन कुमार की बेटी और आशिकी-2 फेम और पार्श्व गायिका तुलसी कुमार ने प्रस्तुति दी है. पार्श्व गायिका तुलसी कुमार के बॉलीवुड कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में भीलवाड़ा शहर वासियों ने भाग लिया. वहीं पार्श्व गायिका तुलसी कुमार ने करीब डेढ़ घंटे अपने मधुर गीतों से समां बांध दिया. अपना परिचय देते हुए तुलसी कुमार ने भीलवाड़ा वासियों का अभिवादन खमा-धणी से किया. फिर बोलीं यह भीलवाड़ा में मेरा पहला कार्यक्रम है. यह यादगार रहेगा.
तुलसी कुमार ने स्टेज पर आते ही अपना सुपर हिट सांग मेरी राहें तेरे तक है से शुरुआत की. इस दौरान उनका राजस्थानी अंदाज में खम्मा घणी कहना भी दर्शकों को रास आया. म्यूजिकल नाइट के दौरान तुलसी कुमार ने अपने एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग सुना कर माहौल को म्यूजिकल कर दिया.
शूटिंग के दौरान हादसे का भी किया जिक्रसिंगर तुलसी कुमार ने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के सेट पर हादसे का भी जिक्र किया. तुलसी कुमार ने बताया कि शूटिंग के दौरान स्टेज मेरे ऊपर गिर गया था इस दौरान मुझे चोट भी लगी और यह मेरे लिए मेरे जीवन का सबसे यादगार और सबसे मुश्किल शूट था लेकिन मुझे इस तरह की चुनौती शूटिंग के दौरान पसंद है और मुझे डांसिंग करने का शौक है तो मैं इस तरह की शूटिंग करती रहती हूं इसे चुनौती भी नहीं मिलती है. तुमसे प्यार करके गाना शूट किया था वह दस दिन पहले ही रिलीज हुआ. तुलसी ने रिमिक्स गाने भी गाए. इसमें ऐ मेरे हमसफर एक जरा इंतजार, लव मेरा हिट हिट, जब तुम को हम से प्यार नहीं, मैं मसकली मसकली, हवा में उड़ती रहती है, दिलों से जुड़ती रहती है. 1990 के दशक के गाने गाए तो दर्शक झूमने लगे. पंजाबी गानों पर दर्शक जमकर नाचे और दर्शकों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर अभिनंदन किया.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 11:50 IST
homeentertainment
Bhilwara Mahotsav 2025: बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार के गीतों पर झूम उठा भीलवाड़ा