Entertainment
Bigg Boss 17 Ankita and Vicky were seen torn in new promo crying bitterly | Bigg Boss 17: आयशा के बाद अब किसका नंबर? फाइनल से पहले कटा किसका पत्ता? फूट-फूटकर रोएं कपल

मुंबईPublished: Jan 21, 2024 10:19:40 pm
‘बिग बॉस 17’ अब अपने फाइनल हफ्ते की ओर बढ़ने वाला है। आज आखिरी वीकेंड का वार है। उससे पहले कलर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है जिसने फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया है।
‘बिग बॉस 17’ फाइनल को बस एक हफ्ता बचा है। शो का रोमांच दिन-ब-दिन बढ़ता चला जा रहा है। दर्शकों में उत्सुकता बढ़ती चली जा रही है कि फाइनल तक कौन पहुंचा और ट्रॉफी कौन जीतेगा? आज यानी 21 जनवरी को फाइनल के पहले का आखिरी वीकेंड का वार होने वाला है। अब एक और कंटेस्टेंट के शो के बाहर जाने का समय आ गया है।