Entertainment

Bigg Boss 18: कैप्टेंसी टास्क में श्रुतिका राज-एलिस कौशिक हुई लड़ाई, जीत गए अरफीन खान, ‘टाइम गॉड’ का मिला नाम

मुंबई. ‘बिग बॉस 18’ में ड्रामा शुरू हो चुका है. वीकेंड के वार एपिसोड इमोशंस से भरा रहा. वहीं, ‘वीकेंड का वार’ के बाद वाले एपिसोड में पहला कैप्टेंसी टास्क हुआ है. इस टास्क में अरफीन खान ने जीत हासिल की और वह इस सीजन की पहली कैप्टन बन गई हैं. इस बार घर के कैप्टन को ‘टाइम गॉड’ का टाइटल भी दिया गया है. अरफीन कैप्टन बनने की खुशी को एन्जॉय कर पाती और इस एपिसोड का फोकस प्वाइंट बनता, एलिस कौशिक और श्रुतिका राज के बीच हुई लड़ाई ने पूरी लाइमलाइट अपनी ओर खींच ली.

एपिसोड की शुरुआत एलिस, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच एक छोटे से झगड़े से हुई, जो जल्दी ही एक बड़े गलतफहमी में बदल गया. थोड़ी बातचीत के बाद, तीनों ने अपने मतभेद सुलझा लिए, लेकिन एलिस इमोशनल हो गईं और रोने लगीं. उन्होंने कहा कि बिग बॉस हाउस में परिवार के बारे में लगातार हो रही चर्चाओं से वह भावनात्मक रूप से प्रभावित हो रही हैं.

Arfeen khan First Captain
अरफीन खान ने ‘बिग बॉस 18’ के पहले कैप्टन बने.

अगली सुबह घरवालों ने नाश्ता बांटते हुए अपने दिन की प्लानिंग बनाई. लेकिन तभी शिल्पा शिरोडकर और अविनाश मिश्रा के बीच बड़ा झगड़ा हो गया. अविनाश ने खाना बनाने के अलावा कोई और काम करने से मना कर दिया. स्थिति तब और बिगड़ गई जब करण वीर मेहरा भी बहस में शामिल हो गए, जिससे माहौल और गरम हो गया.

बाद में, बिग बॉस ने प्रतियोगियों को कैप्टेंसी टास्क के लिए एक्टिविटी रूम में बुलाया. घरवालों को उन कंटेस्टेंट्स को बाहर करने के लिए कहा गया जिन्हें वे ‘टाइम गॉड’ बनने के लायक नहीं समझते थे. इसके लिए बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के नाम की गुड़िया बनाई थी. कंटेस्टेंट्स को इन गुड़िया को चुनकर कारण बताना था कि वह इन कंटेस्टेंट्स क्यों ‘टाइम गॉड’ नहीं बनाना.

Well done Shrutika!!

Gives a good explanation and nominates Alice Kaushik.#BiggBoss18 #ShrutikaArjunpic.twitter.com/6h3RTExj2b

— 16 ☄︎ (@modilovebot) October 14, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj