Live streaming: महिला टीम की हार से हैं निराश, सुपर हिट मुकाबले के लिए हो जाएं तैयार, बदल जाएगा चैनल, कहां देखें Ind vs NZ टेस्ट लाइव
नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम आधिकारिक तौर पर आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर हो चुकी है. न्यूजीलैंड को पाकिस्तान पर मिली धमाकेदार जीत के साथ टीम इंडिया की उम्मीदें खत्म हो गई. भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने से अगर आप भी निराश हैं तो पुरुष टीम के मुकाबले इससे उबरने में आपकी मदद करेंगे. 16 अक्टूबर यानी बुधवार से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेलने उतरेगी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (Bengaluru M.Chinnaswamy Stadium) में सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाना है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 24 से 28 अक्टूबर के बीच पुणे में खेला होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 1 से 5 नंवबर के बीच मुंबई में होंगे.
भारत-न्यूजीलैंड हेड टू हेड टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 62 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारतीय टीम ने 22 में जीत हासिल किया है जबकि 13 मुकाबले न्यूजीलैंड के नाम रहे हैं. दोनों टीमों के बीच 27 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ 0-1 से जीत हार मिली थी.
कहां देखें भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर बुधवार से शुरू होगा. टॉस सुबह 9 बजे होगा और मैच आधे घंटे बाद 9:30 से खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के मुकाबलों के लाइव टेलिकास्ट को टीवी पर Sports18 नेटवर्क पर देखा जा सकता है. सीरीज के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग को आप JioCinema ऐप पर देख सकते हैं.
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप
Tags: India vs new zealand, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 08:50 IST