रिपोर्ट लिखाते समय हार्ट अटैक से थाने में गिरा बुजुर्ग, सिपाही ने देवदूत बनकर बचाई जान, सीपीआर देने का Video Viral

आगरा: ‘जाको राखे साईयां मार सके ना कोई चाहे सारा जग बैरी होय’ यह पंक्ति आगरा की इस घटना पर सटीक बैठती है. इंटरनेट मीडिया पर आगरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो थाना जीआरपी आगरा कैंट का है. वीडियो में एक कांस्टेबल एक बुजुर्ग को सीपीआर देते हुए दिखाई दे रहा है. कई एक्स यूजर ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर किया है.
जब मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो 16 सितंबर थाना जीआरपी आगरा कैंट का है . थाने में शिकायत लेकर आए एक बुजुर्ग को अचानक दिल का दौरा पड़ा, तो वहीं, पास में बैठे कांस्टेबल ने सीपीआर देकर बुजुर्ग की जान बचाई .
सचिन कौशिक नाम के यूजर ने किया पोस्टसचिन कौशिक नाम के एक्स यूजर ने अपने अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया है. बताया जा रहा है कि 16 सितंबर की रात लगभग 10 बजे दो बुजुर्ग थाना जीआरपी आगरा कैंट पहुंचे थे.नाइट ड्यूटी पर हेड कांस्टेबल राकेश कुमार और कांस्टेबल रवेंद्र चौधरी थे. एक बुजुर्ग ने कहा कि हमारा मोबाइल कहीं गिर गया है, रिपोर्ट लिखवानी है. उनसे कहा गया कि वे अपनी शिकायत लिख कर दे दें.
सिपाही देता रहा सीपीआरजहां बुजुर्गों ने अपनी शिकायत लिखी, जिस पर उन्हें रिसीविंग देने के लिए कॉन्स्टेबल रवेंद्र चौधरी रिपोर्ट कर रहे थे. इसी दौरान उनमें से एक बुजुर्ग अचानक से नीचे गिर पड़ा. उनका पूरा शरीर कांपने लगा. सिपाही रवेंद्र ने तुरंत बुजुर्ग के पास पहुंच गए. सिपाही ने बुजुर्ग को सीपीआर देना शुरू कर दिया. एक मिनट तक लगातार सिपाही सीपीआर देता रहा, जिससे वो होश में आ गया. साथ आए बुजुर्ग ने सिपाही को धन्यवाद दिया. इसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानें क्या होता है सीपीआरवहीं, कार्डियो एक्सपर्ट के मुताबिक सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) एक आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा तकनीक है. जिसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए किया जाता है. जब किसी व्यक्ति के दिल की धड़कन रुक जाती है या उसकी सांस नहीं चल रही होती है, तब सीपीआर का इस्तेमाल किया जाता है. सीपीआर में छाती को दबाना और मुंह से सांस देना शामिल है.
Tags: Agra news, Heart attack, Inspiring story, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 13:41 IST