Brijbhushan Singh came to tribute to Sukhdev Singh Gogamedi | सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्यारों को बृजभूषण सिंह ने ललकारा, बोले- मैं वचन देता हूं, जो सुरक्षित बैठे हैं उन पर होगी स्ट्राइक
लखनऊPublished: Dec 18, 2023 06:14:50 pm
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्रद्धाजंलि देने जयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं वचन देता हूं कि गोगामेड़ी के हत्यारों का इलाज होगा।
बृजभूषण सिंह बोले- जब पाकिस्तान का इलाज हो सकता है तो गोगामेडी के हत्यारों का भी इलाज होगा।
बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह आज यानी सोमवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्रद्धाजंलि देने जयपुर पहुंचे। श्रद्धाजंलि सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मैं वचन देता हूं, जब जम्मू कश्मीर के समस्या का समाधान हो सकता है। पाकिस्तान का इलाज हो सकता है। सर्जिकल स्ट्राइक हो सकती है तो जो सुरक्षित बैठे हैं, उन पर भी स्ट्राइक होगी। ये बात आपको बताना चाहता हूं।