Buying a gaming smartphone tips keep in mind in hindi/ गेमिंग फोन खरीदना है? तो ये 5 बातें दिमाग में सेट कर लें; वरना पछताना पड़ेगा / HIndi news, tech news

Last Updated:March 11, 2025, 19:33 IST
अगर आप गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा रुकिए. उससे पहले इन 5 बातों को अपने दिमाग में जरूर रख लें. वरना कहीं ऐसा ना हो कि खरीदारी के बाद आपको पछताना पड़े.
गेमिंग फोन खरीदते वक्त इन बातों का जरूर ध्यान रखें.
हाइलाइट्स
गेमिंग फोन खरीदते समय प्रोसेसर पर ध्यान दें.AMOLED/OLED डिस्प्ले और उच्च रिफ्रेश रेट चुनें.ज्यादा RAM और अच्छा थर्मल मैनेजमेंट जरूरी.
Gaming Phone Buying Guide: गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि शुरुआत कहां से करें? तो हम आपकी इस प्रॉबलम का सॉल्यूशन लेकर आए हैं. पिछले कुछ साल में मोबाइल गेमिंग बढ़ी है और इसे देखते हुए मोबाइल कंपनियां प्रीमियम सेगमेंट से लेकर अफॉर्डेबल सेगमेंट तक में गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. इसलिए, खरीदारों के पास चुनने के लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं. इतने सारे ऑप्शन होने के कारण आप कंफ्यूज हो सकते हैं कि कौन सा खरीदना सही रहेगा.
कई लोग इस बात से अनजान हैं कि गेमिंग स्मार्टफोन खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि फोन खरीदने के बाद अफसोस होने लगता है और दिमाग में ये बात आने लगती है कि इसी कीमत पर इससे बेहतर फोन खरीद सकते थे. इसलिए, आपकी सर्च को आसान बनाने के लिए, हमने 5 चीजें लिस्ट की हैं, जिन्हें खरीदारों को गेमिंग स्मार्टफोन खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए. आइये देखते हैं.
गेमिंग खरीदते वक्त जरूर रखें इन बातों का ध्यान
1.प्रोसेसर : किसी भी मोबाइल फोन के प्रोसेसर से ही उसका परफॉर्मेंस तय होता है. प्रोसेसर जितना मजबूत होगा, फोन का परफोर्मेंस उतना अच्छा होगा. फोन के CPU और ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) पर ही ये तय होता है कि फोन कितना स्मूद चलेगा. यानी आपके गेम का परफॉर्मेंस काफी हद तक प्रोसेसर पर ही निर्भर करता है. इसलिए हमेशा लेटेस्ट Snapdragon या MediaTek चिपसेट वाला फोन ही खरीदें.
2. डिस्प्ले टेक्नोलॉजी : जिस तरह कोई वीडियो देखते वक्त कलर और वीजुअल बहुत मायने रखता है, वैसे ही गेमिंग के दौरान भी कलर और वीजुअल बहुत मायने रखते हैं. इसलिए हमेशा ऐसा फोन ही खरीदें, जिसमें AMOLED/ OLED पैनल हो. इसके अलावा फोन का रिफ्रेश रेट और टच सैम्पलिंग रेट भी चेक करें.
3. RAM और स्टोरेज : RAM जितना ज्यादा होगा, आपका फोन उतनी ज्यादा गेम डेटा को मेमोरी में रख पाएगा. इससे लोडिंग टाइम बचेगा और आपको लैग फ्री गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा. ज्यादा RAM होने से फोन मल्टीटास्क आसानी से कर पाता है. इसलिए हमेशा ज्यादा रैम वाला फोन खरीदें.
4. गेमिंग फीचर : आजकल, स्मार्टफोन पहले से ही गेमिंग फीचर दे रहे हैं. इससे गेमिंग का एक्सपीरिएंस बेहतर होता है. इसलिए जब भी गेमि ंग फोन खरीदें, उसमें गेम मोड, फिजिकल या सॉफ्टवेयर बेस्ड कंट्रोल, हैप्टिक फीडबैक और AI गेमिंग फीचर जरूर चेक कर लें.
5. थर्मल मैनेजमेंट : कुछ फोन अच्छा रैम और चिपसेट तो देते हैं, लेकिन उनका थर्मल मैनेजमेंट बहुत खराब होता है, जिसकी वजह से फोन गर्म हो जाता है. इसलिए इस बात का भी ध्यान रखें कि फोन का कूलिंग सिस्टम तो अच्छा है न. उसका वेपर चैम्बर, इंटरनल फैन, एक्सटरनल फैन चेक कर लें.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 11, 2025, 19:33 IST
hometech
गेमिंग फोन खरीदना है? तो ये 5 बातें दिमाग में सेट कर लें; वरना पछताना पड़ेगा