इस पौधे को घर में लगाने से धन की होगी बारिश! परिवार में कभी नहीं होगा लड़ाई-झगड़ा, जानें लगाने का सही तरीका
जयपुर. वास्तु शास्त्र में कुछ पौधों को विशेष रूप से धन और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. आज हम आपको एक ऐसे विशेष पौधे के बारे में बताएंगे जिसे घर में लगाने के बाद उसकी देखभाल करने से घर में घन और समृद्धि आती है. इस पौधे का नाम है क्रासुला , जिसे हम मनी प्लांट के नाम से जानते हैं. इस पौधे को आर्थिक समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. अधिकांश लोग इस पौधे को सजावटी पौधे के तौर पर घर और ऑफिस में लगाते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार इसकी सही से देखभाल करने से घर में बरकत आती है.
धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि क्रासुला को शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. यह पौधा न केवल घर की सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि इसे सकारात्मक ऊर्जा लाने वाला भी माना जाता है. इसे घर या ऑफिस के एंट्री गेट के पास रखने से धन और सौभाग्य को आकर्षित करने में मदद मिलती है. वास्तु के अनुसार माना जाता है कि इसकी गोल पत्तियां सिक्कों का प्रतीक हैं, जो धन-संपत्ति को बढ़ावा देती हैं.
किस दिशा में लगाए पौधाउन्होंने ने बताया कि वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रासुला को घर के उत्तर-पूर्व दिशा या लिविंग रूम में रखना शुभ होता है. यह पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है और नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है. इसे उपहार के रूप में देना भी शुभ माना जाता है. नए व्यवसाय की शुरुआत या गृह प्रवेश के समय यह पौधा अपने शुभचिंतकों को जरूर भेंट करना चाहिए.
सकारात्मक ऊर्जा का स्रोतयह पौधा मन को शांत करता है और तनाव को कम करने में मदद करता है. इसे घर में रखने से पारिवारिक सदस्यों के बीच तालमेल और शांति बनी रहती है. मान्यताओं के अनुसार यह पौधा धन के देवता भगवान कुबेर और लक्ष्मी जी को प्रसन्न करता है. इसे घर के मंदिर के पास या पूजा स्थान के पास रखने से घर में समृद्धि बनी रहती है.
सही देखभाल पर देता है फलगार्डनिंग एक्सपर्ट रमेश कुमार ने बताया क्रासुला का पौधा तभी शुभ फल देता है, जब इसकी सही देखभाल की जाए. इसे सूखी मिट्टी और मध्यम धूप में रखें ताकि इसका विकास सही तरीके से हो सके. क्रासुला पौधा न केवल पर्यावरण के लिए अच्छा है, बल्कि धार्मिक और मानसिक शांति के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Religion
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 08:33 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.