सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई कर बाड़मेर की बेटी का कमाल, CA फाइनल एग्जाम में किया जिला टॉप, ऑल इंडिया इतना रैंक

बीकानेर:- चार्टेड एकाउंटेंट फाइनल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसमें बीकानेर के कई युवाओं ने बाजी मारी. इसमें महिलाओं ने हर साल की तरह फिर से टॉप किया है. हर साल बीकानेर का परिणाम शानदार रहता है. ऐसे में बीकानेर की दीया पेड़ीवाल ने बीकानेर में प्रथम और ऑल इंडिया 50वां स्थान प्राप्त किया है. ऑनलाइन पढ़कर देश के पचास मेघावी विद्यार्थियों शामिल जिले में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली दीया ने 423 अंक प्राप्त कर यह गौरव हासिल किया है. बचपन से ही मेधावी छात्रा रही दीया पेड़ीवाल ने 2020 में सोफिया स्कूल से सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षा सी.बी.एस.सी. बोर्ड से प्रथम स्थान से प्राप्त कर शाला में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया था.
नियमित टाइम टेबल से मिली सफलतादीया ने लोकल 18 को बताया कि रोग निदान के ट्रस्टी समाज सेवी उनके दादाजी बुलाकी दास पेड़ीवाल, दादीजी दुर्गा देवी, पिता रमेश पेड़ीवाल, माता कविता पेडीवाल तथा छोटे दादाजी ओम प्रकाश पेड़ीवाल की निरन्तर प्रेरणा, विद्यादेवी सरस्वती के आशीर्वाद से ही यह मुकाम हासिल कर सकी हैं. दीया ने बताया कि मोबाइल का कम उपयोग करते हुए नियमित टाइम टेबल बनाकर ऑनलाइन अध्ययन से यह सफलता प्राप्त की है. सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. हर टॉपिक को दो-तीन बार पढ़ने से सही तरह से याद होता है. दीया के पिता एक व्यवसाई हैं और माता गृहिणी हैं.
ये भी पढ़ें:- आग में पहले लोहा होता है गर्म, फिर शरीर पर बनाई जाती है छाप; बरसों इंतजार के बाद इस मेले की अनोखी परंपरा
इतने घंटे करती थीं नियमित पढ़ाईदीया ने Local 18 को बताया कि उनके घर में सभी परिवारजन का हमेशा सपोर्ट रहा है. दीया रोजाना 7 से 8 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करती थी. दीया के अलावा बीकानेर के चार से पांच विद्यार्थियों ने सीए फाइनल की परीक्षा में अच्छा स्कोर किया है. बीकानेर की जया चांडक, देवेश कुमार बिहानी, सिद्धार्थ खजांची, विपुल हेमकर का भी चयन हुआ है. सी ए फाइनल परीक्षा में बीकानेर का अच्छा स्कोर रहता है. इस बार भी परिणाम में कई विद्यार्थियों ने टॉप करके बीकानेर का गौरव बढ़ाया है.
Tags: CA Exam, Local18, Rajasthan news, Success Story
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 12:33 IST