Sports

Networth of indian cricketer rohit sharma | Rohit Sharma आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रहें हैं, जाने कितनी संपत्ति के मालिक है रोहित

1) बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्टरोहित शर्मा का बीसीसीआई (BCCI) से वार्षिक अनुबंध है और वह बीसीसीआई के ग्रेड ए प्लस के प्लेयर हैं। रोहित शर्मा को सालाना 7 करोड रुपए की सैलरी मिलती है। इसके अलावा जो भी खिलाड़ी ए प्लस का कैटेगिरी में होता है उसे 15 लाख रुपए प्रति टेस्ट मैच, छह लाख रुपए प्रति वनडे और 3 लाख रुपए प्रति T20 मैच फीस बीसीसीआई से मिलती है।
rohit.jpg2) विज्ञापन से कमाईरोहित शर्मा बहुत से ब्रांड को एंडोर्स करते हैं और कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उन्होंने जहां मुंबई इंडियंस की तरफ से जियो और वीडियो वीडियोकॉन d2h से करार कर रखा है। वही व्यक्तिगत स्तर पर उन्होंने मैगी, निशान, एडिडास, नेस्ले, एनर्जी ड्रिंक, ओप्पो जैसे कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांडस के साथ भी करार किया हुआ है। इन सब से उन्हें सालाना 7 करोड रुपए की कमाई हो जाती है।
1148.jpg
IMAGE CREDIT: DNA
3) अन्य जरिए से कमाईबीसीसीआई के अलावा रोहित शर्मा का इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस से कॉन्ट्रैक्ट है। जिसके तहत उन्हें सालाना 15 करोड़ मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी देती है। इसके अलावा उन्हें प्रत्येक शतक लगाने पर बीसीसीआई की तरफ से बोनस भी दिया जाता है।

इसके अलावा रोहित शर्मा का मुंबई के आहूजा टावर के 29 वें फ्लोर पर 6000 स्क्वायर फीट का अपार्टमेंट है। इस घर की कीमत लगभग 30 करोड़ है। वही रोहित शर्मा के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास स्कोडा लॉरा, टोयोटा फॉर्च्यूनर और बीएमडब्ल्यू X3 है। इसके अलावा रोहित के पास एक ब्लू कलर की लैंबॉर्गिनी है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस लगभग 3 करोड रुपए की है।

1150.jpg
IMAGE CREDIT: DNA
यह भी पढ़ें

IPL 2022 Pbks vs Lsg : लो स्कोरिंग गेम में पंजाब के हारने के बाद फैंस ने दिए ट्विटर पर मजेदार रिएक्शन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj