Sports
Networth of indian cricketer rohit sharma | Rohit Sharma आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रहें हैं, जाने कितनी संपत्ति के मालिक है रोहित

1) बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्टरोहित शर्मा का बीसीसीआई (BCCI) से वार्षिक अनुबंध है और वह बीसीसीआई के ग्रेड ए प्लस के प्लेयर हैं। रोहित शर्मा को सालाना 7 करोड रुपए की सैलरी मिलती है। इसके अलावा जो भी खिलाड़ी ए प्लस का कैटेगिरी में होता है उसे 15 लाख रुपए प्रति टेस्ट मैच, छह लाख रुपए प्रति वनडे और 3 लाख रुपए प्रति T20 मैच फीस बीसीसीआई से मिलती है।


इसके अलावा रोहित शर्मा का मुंबई के आहूजा टावर के 29 वें फ्लोर पर 6000 स्क्वायर फीट का अपार्टमेंट है। इस घर की कीमत लगभग 30 करोड़ है। वही रोहित शर्मा के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास स्कोडा लॉरा, टोयोटा फॉर्च्यूनर और बीएमडब्ल्यू X3 है। इसके अलावा रोहित के पास एक ब्लू कलर की लैंबॉर्गिनी है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस लगभग 3 करोड रुपए की है।

यह भी पढ़ें