National
Central government again opened the sale of electoral bonds | Electoral bonds: केंद्र सरकार ने फिर खोली चुनावी बॉण्ड की बिक्री
नई दिल्लीPublished: Sep 29, 2023 09:45:34 pm
– एसबीआई की अधिकृत 29 शाखाओं से खरीदे-भुनाए जा सकेंगे बॉण्ड
Electoral bonds: केंद्र सरकार ने फिर खोली चुनावी बॉण्ड की बिक्री
नई दिल्ली। चुनावी चंदे में पारदर्शिता के उद्देश्य से छह साल पहले लाई गई चुनावी बॉण्ड योजना के तहत केंद्र सरकार ने एक बार फिर चुनावी बॉण्ड की बिक्री खोली है। योजना लागू होने के 28वें चरण के तहत कोई भी भारतीय नागरिक किसी भी राजनीतिक दल के लिए आगामी 4 से 13 अक्टूबर तक बॉण्ड खरीद सकेगा और सियासी दल इसे भुना सकेंगे।