Sunny Deol Next film Border 2: 27 साल बाद ‘फौजी’ ने पूरा किया वादा, ‘बॉर्डर 2’ लेकर आ रहे हैं सनी देओल

नई दिल्ली. सनी देओल (Sunny Deol) फिल्म गदर -2 के बाद अब अपनी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. उन्होंने ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर-2’ (Border 2) की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सनी देओल कहते हैं, “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा. उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने, आ रहा है.”
इस अनाउंसमेंट वीडियो में ‘बॉर्डर 2’ को ‘भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म’ बताया गया है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘बॉर्डर’ का टाइटल ट्रैक ‘संदेशे आते हैं’ बज रहा है जिसे रूपकुमार राठौड़ और सोनू निगम ने गाया था.
बता दें कि इस बार बॉर्डर 2 फिल्म को जेपी दत्ता नहीं बल्कि डायरेक्टर अनुराग सिंह करेंगे. इससे पहले वे दिल बोले हड़िप्पा, जट्ट एंड जूलियट, पंजाब 1984 और केसरी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. निर्माताओं ने अभी तक फिल्म के बाकी कलाकारों की घोषणा नहीं की है. बॉर्डर 2 का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे.