Clouds will rain in Rajasthan till May 7, rain-hail alert in 5 divisions Back to Back Western Disturbances | Back To Back Western Disturbance: 7 मई तक राजस्थान में झूंमके बरसेंगे बादल, 5 संभागों में तबाही मचा सकता है अलर्ट
जयपुरPublished: May 03, 2023 12:14:01 am
Back to Back Western Disturbances के प्रभाव से जयपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने और तेज हवा चलने की संभावना है आंधी बारिश आगामी एक सप्ताह जारी रहने की प्रबल संभावना है। एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ भी इसी सप्ताह सक्रिय होगा, जिसका असर 7 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा।
Rajasthan Weather Update: पिछले करीब 15 दिनों से राजस्थान में मौसम लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। मौसम में बदलाव के चलते जहां तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली हुई है, वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में पानी की वजह काश्तकारों की फसल को नुकसान भी हुआ है। आमतौर मई के महीने में जहां आमदिनों का तापमान 40-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है वहां राजधानी जयपुर में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री तथा न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार 3 मई को तापमान में और गिरावट हो सकती है।