National
Cobra Commandos Landed In Rajouri JK to Kill Terrorists, They Are More Dangerous Than American Marines Who Killed Laden In Pakistan | जम्मू कश्मीर में आतंकी साफ करने उतरे खास कमांडो, लादेन को मारने वाली अमरीकी मरीन से भी हैं खतरनाक
नई दिल्लीPublished: Oct 05, 2023 10:44:38 pm
जम्मू और कश्मीर के राजौरी के जंगलों में चार दिनों से लगातार आतंकियों की तलाश जारी है। सोमवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए थे।
जम्मू और कश्मीर के राजौरी के जंगलों में चार दिनों से लगातार आतंकियों की तलाश जारी है। सोमवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए थे। इसमें से दो पैरा कमांडों बताए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस सूत्र आतंकियों के अभी भी कालाकोट के तातापानी जंगल में आतंकियों के होने की आशंका जता रहे हैं। ऐसे में इस आतंकियों की तलाश जारी है।