Computer Courses After 12th: सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो करें ये कंप्यूटर कोर्स | Computer Courses For Government Jobs, Computer courses in hindi

CCC कंप्यूटर कोर्स
इस कंप्यूटर कोर्स का पूरा नाम कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट है। इसे करने के बाद आप कंप्यूटर के बेसिक में एक्सपर्ट हो जाएंगे। यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है जो 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के समय में पूरा हो जाता है। 10वीं पास करने के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं। विभिन्न प्राइवेट और सरकारी संस्था में कंप्यूटर की बेसिक समझ रखने वाले लोगों को काम मिल सकता है। CCC के लिए आपको 4-8 हजार रुपये लग सकते हैं।
ADCA कंप्यूटर कोर्स
यह एक तरह का कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है। इसमें कंप्यूटर एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद कर सकते हैं। ADCA आपको नौकरी दिलाने में बहुत काम आएगा। एक साल के इस कोर्स की फीस 10-15 हजार रुपये के बीच है।
डाटा इंट्री ऑपरेटर कोर्स
डाटा इंट्री के बारे में तो आपने सुना ही होगा। आज के युग में लगभग हर क्षेत्र का डाटा कंप्यूटर पर फीड किया जाता है। ऐसे में इस कोर्स को करने से आपको प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों में काम मिल सकता है। यह भी एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, जो 3 महीने से लेकर 1 साल तक का होता है।
O’ लेवल कंप्यूटर कोर्स
O’ लेवल का मतलब ऑर्डनरी लेवल होता है। यह कोर्स आप NIELIT से कर सकते हैं। कोर्स के पूरा होने पर आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इस कोर्स को करने के लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है। आवदेन करने के लिए student.nielit.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।