Japan Sakurajima volcano explodes | volcano Video in japan | violent volcano Japan ash 4 km in the air | जापान में फटा ज्वालामुखी

Last Updated:November 18, 2025, 22:56 IST
Japan Sakurajima Violent Volcano Video: जापान में एक भयानक ज्वामुखी विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट की ऊंचाई 14 फीट तक पहुंची है. जिसका वीडियो भी सामने है. इस विस्फोट के बाद आस-पास के इलाकों में दिन में अंधेरा छा गया है और चेतावनी जारी कर दी गई है.
जापान में फटा ज्वालामुखी
टोक्यो: ज्वालामुखी कुदरत के कहर का सबसे भयानक नजारा है. हाल ही में जापान के दक्षिण-पश्चिम क्यूशू स्थित साकुराजिमा ज्वालामुखी फटा है. 16 नवंबर, 2025 की सुबह तड़के भीषण विस्फोट हुआ है, जिसमें फटते ही ज्वालामुखी ही 14 फीट हवा में उछला और चारों तरफ सिर्फ राख और धुंआ ही दिखाई दे रहा है. आस-पास के सभी इलाकों में दिन में अंधेरा छा गया और भारी मात्र में राख गिरने की चेतावनी भी जारी कर दी गई है.
जारी हुई चेतावनी
मिनामिदाके क्रेटर से शुरू हुए इस विस्फोट ने वायुमंडल में भयंकर मात्रा में राख भर दी, जिससे कागोशिमा, कुमामोटो और मियाजाकी सहित कई आसपास के प्रांतों में राख गिरने की चेतावनी जारी की गई है. इस विस्फोट की गतिविधियां जापान में 12:57 बजे शुरू हो गई थीं, जिसके बाद 2:28 बजे एक और विस्फोट हुआ, जिससे 3,700 मीटर का थोड़ा छोटा गुबार निकला.



