Corona Update : भीलवाड़ा में कोरोना के मामलों में आई तेजी, लगातार बढ़ रहा है ग्राफ
रिपोर्ट: रवि पायक
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा में एक बार फिर कोविड-19 ने रफ्तार पकड़ ली है. भीलवाड़ा जिलेमें लगातार दूसरे दिन भी 4 लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है. जिसके चलते चिकित्सकों की चिंता बढ़ गई है. वही भीलवाड़ा में एक्टिव केस की बात की जाए तो फिलहाल एक्टिव केस 12 है. भीलवाड़ा जिले में पाए गए मरीजों में 20 साल के युवक से लेकर 56 साल के बुजुर्ग भी शामिल है. कुछ दिन पहले भी जिलेमें 5 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए थे.
भीलवाड़ा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम चावला ने कहा किजिले की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज की आरटी पीसीआर जांच लैब में जांच के बाद 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसमें 20 साल का युवक और 45 साल का अधेड़ सहित 56,50 वर्षीय वृद्धव्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिन्हें होम आइसोलेशन करवा दिया है. इसके साथ ही जिले में जांच बढ़ा दी गई है. 11 अप्रैल को भी जिले में 5 कॉविड पॉजिटिव रोगी पाए गए थे.
डॉ घनश्याम चावला ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपील की है कि सर्दी, जुकाम, बुखार खांसी जैसे लक्षण पाए जाने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क कर कोविड-19 की जांच कराएं.डॉक्टरों का कहना है कि इन दिनों वायरल बुखार भी तेजी से फेल रहा है. यह एक नया संक्रमण भी हो सकता है. हालांकि अभी तक नए संक्रमण की जांच नहीं करवाई है.
आपके शहर से (भीलवाड़ा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhilwara news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 13:55 IST