
निराला समाज टीम जयपुर।

जयपुर में अग्रवाल समाज का विवाद अदालत तक पहुंच गया है और अदालत ने एक ग्रुप की अर्जी पर चुनाव परिणामों पर रोक लगा दी है। अग्रवाल प्रगति ग्रुप के आनंद गुप्ता ने रविवार को हुए चुनावों में लखदातार ग्रुप पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए मामले को अदालत में चुनौती दी है। अदालती रोक के बावजूद शुरू हुई मतगणना महावीर स्कूल में चल रही है और प्रगति ग्रुप ने इस मतगणना का बहिस्कार कर रखा है। मंगलवार को कोर्ट की ओर से रोक लगाने के बावजूद मतगणना जारी है और मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजू मंगोड़ी वाले का कहना है कि उन्हें कोईआदेश अदालती नहीं मिला है। मतगणना शुरू हो चुकी है और अब होने के बाद ही रूकेगी। महावीर स्कूल के ग्राउंड में शुरू हुई कांउटिंग अभी भी जारी है। बता दें कि चुनाव समिति की ओर से मतगणना का समय सुबह 10 बजे रखा गया था। लेकिन मंगलवार की मतगणना देरी से करीब 12 बजे शुरू हुई। यहां 15121 वोटों की गिनती होनी है।
मतगणना के लिए चार स्कैनर लगाए गए हैं। मतगणना दिखाने के लिए एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। स्कैनर में बैलेट पेपर स्कैन करके बड़ी स्क्रिन पर दिखाए जा रहे हैं।
मामले में प्रगति ग्रुप के प्रत्याशी आनंद गुप्ता ने लखदातार ग्रुप पर फर्जी मतदान के आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- हमने इस मामले को कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने अग्रवाल समाज के चुनाव परिणाम जारी करने पर रोक लगाई।

वहीं लखदातार ग्रुप से पदाधिकारी पवन गोयल सफारी वाले का कहना है कि उन्हे कोर्ट के आदेश की कोई प्रति नहीं मिली है।
रोक पर चुनाव अधिकारी बोले- हमारे पास जानकारी नहीं आई
- कोर्ट की रोक पर चुनाव अधिकारी राजू अग्रवाल मंगोड़िवाला ने बताया- हमारे पास अभी तक इस तरह की कोई जानकारी नहीं आई है।
- काउंटिंग हमने शुरू करवा दी है। काउंटिंग शुरू होने के बाद किसी भी कीमत पर इसे रोका नहीं जा सकता। काउंटिंग पूरी होगी और आज ही समाप्त होगी।
मतगणना की फोटोज

रमेश अग्रवाल, सोभागमल अग्रवाल, नितेश अग्रवाल और अशोक गर्ग की मौजूदगी में बैलेट बॉक्स सील किए गए थे।

अग्रवाल समाज के चुनाव प्रत्याशी भी मतगणना के दौरान मौजूद रहे।

मतगणना के लिए मंगलवार को पेटियां खोली गईं।
सभी ग्रुप से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाने का प्रस्ताव मंजूर नहीं हुआ
- मतगणना से पहले चुनाव अधिकारी राजू अग्रवाल मंगोड़िवाला ने सभी ग्रुप से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाने का प्रस्ताव रखा। इस पर मतगणना स्थल पर पहुंचे सभी लोगों से हाथ उठाकर सहमति मांगी। लोगों के समर्थन नहीं मिलने पर चुनाव में हिस्सा लेने वाले प्रत्याशियों को मतगणना स्थल में रहने की अनुमति दी गई।
- मतगणना के दौरान लखदातार ग्रुप और प्रदीप मित्तल ग्रुप के प्रत्याशी मौजूद हैं। लेकिन प्रगति ग्रुप के प्रत्याशी मौजूद नहीं रहे। प्रगति ग्रुप के प्रमुख आनंद गुप्ता ने लखदातार ग्रुप पर फर्जी मतदान के आरोप लगाते हुए कहा है कि हम इस मामले को कोर्ट में चुनौती दी और कोर्ट ने अग्रवाल समाज के चुनाव परिणाम जारी करने पर रोक लगाई।