चीफ गेस्ट बनकर पहुंचा क्रिकेटर… स्कूल गर्ल को देखते ही हुआ क्लीन बोल्ड, डाइनिंग टेबल पर लड़ गए नैन, 6 साल बाद की शादी

Last Updated:February 07, 2025, 22:45 IST
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत और भुवनेश्वरी कुमारी ने 6 साल तक डेटिंग करने के बाद शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे.दोनों की मुलाकात स्कूल में हुई थी. तब भुवनेश्वरी दसवीं क्लास में पढ़ती थ…और पढ़ें
भारतीय पेसर की मुलाकात जयपुर में स्कूल गर्ल से हुई थी.
हाइलाइट्स
श्रीसंत 10वीं क्लास की लड़की को देखते ही हो गए थे क्लीनबोल्ड भुवनेश्वरी कुमारी ने अपना फोन नंबर देने से मना कर दिया था श्रीसंत के साथ मुश्किल समय में पिलर के तौर पर खड़ी रहीं भुवनेश्वरी
नई दिल्ली. शांताकुमारन श्रीसंत इनदिनों सुर्खियों में हैं. कभी दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों के दिलों में अपनी घातक गेंदबाजी का खौफ पैदा करने वाले श्रीसंत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे श्रीसंत का करियर विवादों से भरा रहा है. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड में फंसने वाले श्रीसंत क्रिकेट के बाद रियलिटी शो, मूवी और राजनीति में भी नजर आए. लेकिन क्रिकेट की तरह उन्हें अन्य जगहों पर प्यार नहीं मिला. जब स्पॉट फिक्संग में उनका नाम आया तब बीसीसीआई ने उनपर लाइफ टाइम बैन लगा दिया.हालांकि बाद में इस घटाकर सात साल कर दिया गया. श्रीसंत को मुश्किल दौर से जिसने निकालने में मदद की वो थी उनकी वाइफ भुवनेश्वरी कुमारी. जिन्होंने इतना कुछ होने के बावजूद पति का साथ नहीं छोड़ा और वह हर कदम पर उनके साथ रहीं. श्रीसंत भी ऑफ द फील्ड अपनी वाइफ को मजबूत स्तंभ मानते हैं. श्रीसंत की भुवनेश्वरी से पहली मुलाकात उनकी स्कूल में हुई. तब श्रीसंत जयपुर में भुवनेश्वरी के स्कूल में चीफ गेस्ट बनकर गए थे.
भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत (S Sreesanth) की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी (Bhuvneshwari Kumari) ने मुंबई में एक एफएम चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया था. भुवनेश्वरी ने कहा था कि उस समय श्रीसंत उनके स्कूल में शोएब अख्तर के साथ चीफ गेस्ट बनकर आए थे. भुवनेश्ववरी के मुताबिक स्कूल में श्रीसंत के आने से सभी लड़कियां खुश थीं. उन्होंने कहा कि मुझे वह पहले पसंद नहीं आए थे. लेकिन अगले दिन हम दोनों ने एक दूसरे को स्टेडियम में देखा. इसके बाद दोनों की मुलाकात डाइनिंग टेबल पर हुई. भुवनेश्वरी ने बताया कि डाइनिंग टेबल पर श्रीसंत ने उनका फोन नंबर मांगा लेकिन उन्होंने अपना नंबर देने से इनकार कर दिया. इसके बाद श्रीसंत ने एक टिशू पेपर पर अपना फोन नंबर लिखकर भुवनेश्वरी को हाथ में पकड़ाते हुए वहां से चले गए. श्रीसंत ने जाते हुए भुवनेश्वरी से कहा कि यदि वह अच्छ प्रदर्शन करते हैं तो वो उन्हें इस नंबर पर कॉल कर सकती हैं.
IND vs ENG Head to Head: कटक में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड… आखिरी बार इस वेन्यू पर इंग्लैंड से कब हुआ था सामना, जानें हेड टू हेड
3 गेंदबाज… जो चैंपियंस ट्रॉफी में ले सकते हैं जसप्रीत बुमराह की जगह, तीसरे बॉलर को वनडे में डेब्यू का इंतजार
‘नंबर को चेक करने के लिए लगा लिया कॉल’भुवनेश्वरी कुमारी ने तब इंटरव्यू में बताया था कि उनकी कजिन श्रीसंत को पसंद करती थी. मेरी कजिन ने मुझसे कहा कि नंबर ले लो और मुझे दे देना. श्रीसंत के जो फोन के नंबर थे उसमें बहुत जीरो थे. भुवनेश्वरी की दोस्तों ने कहा कि यह नंबर फेक है. इसके बाद भुवनेश्वरी ने सच का पता लगाने के लिए उस नंबर को डायल कर दिया. जिसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई. 2011 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद श्रीसंत भुवनेश्वरी के घर उकना हाथ मांगने चले गए. 6 साल डेट करने के बाद श्रीसंत और भुवनेश्वरी की साल 2013 में शादी हो गई.
‘तब वह मेरे लिए स्कूल गर्ल थी’कुछ साल पहले श्रीसंत ने इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में विस्तार से बताया था. उन्होंने कहा था कि यह मेरे लिए पहली नजर का प्यार था, लेकिन वह मेरे लिए एक स्कूल गर्ल थी. जब मुझे उनके लिए फ्रिक का एहसास हुआ, तभी मैं उनके प्यार में पड़ गया. वर्ल्ड कप जीतने के बाद में उनके घर गया, लेकिन हमारी शादी में दो साल लग गए. उसी साल श्रीसंत का नाम स्पॉट फिक्सिंग में आ गया. जिसके बाद श्रीसंत शादी को लेकर पशोपेश में थे कि क्या यह शादी के लिए सही समय है. इतना कुछ होने के बावजूद भुवनेश्वरी की फैमिली कोच्चि आ गई तब उन्हें बताया गया कि वो लो शादी के लिए तैयार हैं. उस समय श्रीसंत की मां ने बेटे को लाइफ में आगे बढ़ने को कहा और फिर दोनों क शादी हो गई. भुवनेश्वरी कुमारी अलवर की दीवानपुरा राजसी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भुवनेश्वरी जूलरी डिजाइनर हैं. दोनों 2 बच्चों के माता पिता हैं. श्रीसंत के बेटे का नाम सूर्यश्री है जबकि बिटिया का नाम श्रेयाश्री है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 22:45 IST
homecricket
चीफ गेस्ट बनकर पहुंचा क्रिकेटर… स्कूल गर्ल को देखते ही हुआ क्लीन बोल्ड