Crop Damage: बेमौसम बरसात ने भरतपुर के किसानों की उड़ाई नींद, खेतों में बिछी गेहूं की फसल, आर्थिक नुकसान का सता रहा डर

Last Updated:March 22, 2025, 17:10 IST
Crop Damage: भरतपुर में बे-मौसम बारिश और तेज हवाओं से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. सरकार से मुआवजे की मांग की जा रही है.X
खेतो मे बिछी गेहूं की फसल
हाइलाइट्स
बे-मौसम बारिश से भरतपुर में गेहूं की फसल को नुकसानकिसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैसरकार से मुआवजे की मांग की जा रही है
भरतपुर. भरतपुर में मार्च का महीना किसानों के लिए फसल कटाई की तैयारियों का समय होता है, लेकिन इस बार मौसम की बेरुखी ने उनकी चिंता बढ़ा दी है. हाल ही में हुई बे-मौसम बारिश और तेज़ हवाओं ने गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. खेतों में खड़ी फसल तेज़ आंधी, बारिश और ओलों के कारण बिछ गई, जिससे दानों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. किसानों का कहना है कि इस बार गेहूं के दाने कमजोर और छोटे रह गए हैं, जिससे उत्पादन पर सीधा असर पड़ सकता है.
झेलना पड़ सकता है किसानों को आर्थिक नुकसानभरतपुर जिले में इस बार लगभग 55 हजार हेक्टेयर से अधिक गेहूं की बुवाई की गई थी. किसान अच्छी पैदावार की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अचानक बदले मौसम ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, बिछी हुई फसल में नमी बढ़ने से दानों का वजन कम हो सकता है, जिससे उनकी गुणवत्ता प्रभावित होगी. अनुमान है कि इस साल गेहूं के उत्पादन में 5% तक की गिरावट हो सकती है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है.
बारिश और आंधी ने खराब कर दी पूरी फसलभरतपुर के किसान मौसम की इस मार से बेहद परेशान हैं. खेतों में पड़ी फसल को देखकर किसान हताश हैं, क्योंकि लागत निकालना भी मुश्किल होता जा रहा है. किसान सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस प्राकृतिक आपदा को देखते हुए उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए. किसान लियाकत ने लोकल 18 को बताया कि हमने पूरे साल मेहनत की, लेकिन बारिश और आंधी ने हमारी पूरी फसल खराब कर दी. दाने कमजोर हो गए हैं, जिससे अच्छे दाम मिलने की उम्मीद भी खत्म हो गई है.
प्रभावित किसानों को राहत देने की योजनाकृषि विशेषज्ञों का मानना है कि जिन खेतों में जल निकासी की सही व्यवस्था नहीं है, वहां नुकसान ज्यादा हो सकता है. किसान अब गेहूं की कटाई जल्दी करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि ज्यादा नुकसान से बचा जा सके. सरकार ने भी फसल के नुकसान का सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं और प्रभावित किसानों को राहत देने की योजना पर विचार किया जा रहा है. बे-मौसम बारिश और तेज हवाओं ने भरतपुर के किसानों की परेशानियां बढ़ा दी हैं.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 17:10 IST
homeagriculture
मौसम की मार से परेशान भरतपुर के किसान, खेतों में बिछी गेहूं की फसल