Custom department size gold worth 10 lakh at jaipur international airport hidden in spice packet cgpg nodvm
जयपुर. राजस्थान के जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) पर कस्टम विभाग (Customs Department) ने दस लाख रुपये की तस्करी का सोना (Gold) पकड़ा है. सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से स्पाइसजेट (SpiceJet) की उड़ान संख्या एसजी 713 से पहुंचे एक यात्री को पकड़ा है. एक्स-रे मशीन में यात्री के चेक-इन बैगेज की जांच की गई. इसी दौरान यात्री के बैगेज की जांच में कुछ वस्तुओं के असामान्य गहरे रंग के चित्र देखे गए, जो कुछ भारी और कीमती धातु सोना जैसे दिख रहे थे. पूछताछ करने पर आरोपी यात्री ने पहले तो कस्टम अधिकारियों को किसी भी सामान के कब्जे से इनकार किया.
यात्री द्वारा अपने चेक-इन बैगेज में ले जा रहे दो काली मिर्च के पैकेट खोलने पर, दो ठोस सोने के बिस्कुट सफेद प्लास्टिक की थैलियों में छुपा रखे थे. सोने की बिस्किट के उपर ब्लू कार्बन पेपर शीट की कई परतों में लिपटाकर छुपाया गया था. कस्टम अधिकारियों ने प्लास्टिक की थैलियों को फाड़कर ब्लू कार्बन पेपर को हटाकर उसमें छुपाए गए दोनों सोने के बिस्किट को बाहर निकाला. एयरपोर्ट पर स्थित डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक मशीन से तोलने पर सोने के दोनों बिस्किट का वजन 200.00 ग्राम निकला. कस्टम अधिकारियों ने दोनों बिस्किट को जब्त कर लिया है. आरोपी यात्री का पासपोर्ट जब्त कर उसकी विदेश यात्राओं की जानकारी ली जा रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: तहसीलदार के ड्राइवर और चपरासी ने मांगी रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा
सोने की कीमत लाखों में
कस्टम अधिकारियों द्वारा पकड़े गए सोने की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International Market) में करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम विभाग ने आरोपी यात्री से सीमा शुल्क अधिनियम (Customs Act), 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को बरामद कर जब्त किया है. कस्टम अधिकारी आरोपी यात्री से सोने की तस्करी के मामले में एयरपोर्ट परिसर में ही पूछताछ कर रहे हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Customs, Gold smuggling case, Jaipur news, Rajasthan news