Dangerous SparkCat virus found in 28 applications in smartphone | Alert! स्मार्टफोन के 28 ऐप्स में छुकर बैठा है खतरनाक वायरस, Hackers बना सकते हैं निशाना | Hindi news, tech news

Agency:Hindi
Last Updated:February 07, 2025, 08:26 IST
एक नए मालवेयर स्पार्ककैट का पता चला है. इस वायरस को हल्के में लेने की गलती भारी पड़ सकती है. क्योंकि ये पर्सनल और फाइनेंशियल डेटा के लिए गंभीर खतरा है. कहीं आपके मोबाइल भी तो वो ऐप नहीं, जिसमें ये वायरस छु…और पढ़ें
SparkCat नाम का वायरस 28 ऐप्स मे छुपकर बैठा हुआ है.
हाइलाइट्स
SparkCat वायरस 28 ऐप्स में पाया गया है.यह वायरस पर्सनल और फाइनेंशियल डेटा चुरा सकता है.एंड्रॉयड में 18 और iOS में 10 ऐप्स संक्रमित हैं.
नई दिल्ली. आप निश्चित तौर पर स्मार्टफोन इस्तेमाल करते होंगे. अगर ऐसा है तो इस खबर को गौर से पढ़ें. क्योंकि SparkCat नाम का एक वायरस चुपचाप स्मार्टफोन के ऐप्स में छुपकर बैठा हुआ है और ये आपके पर्सनल और फाइनेंशियल डेटा की चोरी कर रहा है. जी हां, चाहे आप एंड्रॉयड यूजर हों या iPhone यूजर, दोनों ही स्मार्टफोन में स्पार्ककैट वायरस तेजी से फैल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार ये स्पार्ककैट वायरस को 28 ऐप्स में पाया गया है और अब तक ये हलारों डिवाइसेज को अपना शिकार बना चुका है.
आप जितना अंदाजा नहीं लगा सकते, उससे कहीं ज्यादा ये वायरस आपको नुकसान पहुंचा सकता है. ये आपका पर्सनल डेटा चुराने में सक्षम होने के साथ, आपके फाइनेंशियल डेटा को भी चुराने में उस्ताद है. यहां तक कि क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट रिकवरी फ्रेज तक भी वह पहुंच सकता है. आपका फोन हैकर्स के निशाने पर आ सकता है.
यह भी पढ़ें : ‘गुनाहों का देवता’ है DeepSeek और अलीबाबा का AI, चोरी से लेकर हैकिंग तक सबकुछ इसकी जद में
क्या है SparkCat मालवेयर या वायरस?Kaspersky ने इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की है और कहा है कि SparkCat एक मालेशियस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) है जो गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और ऐपल के ऐप स्टोर (Apple App Store) में मौजूद कई ऐप्स में पाया गया है. ये एक मालवेयर है जो पर्सनल डेटा चुरा रहा है. ये मालवेयर जिस डिवाइस में घुसता है, उसके फोटोज स्कैन करता है और सारी निजी जानकारियां चुरा लेता है. अगर आपने अनजाने में ही किसी इंफेक्टेड यानी संक्रमित ऐप को डाउनलोड कर लिया है तो आपका फाइनेंशियल और पर्सनल इंफॉर्मेशन रिस्क पर है.
यह भी पढ़ें : बिल गेट्स ने AI के फ्यूचर को लेकर दी वॉर्निंग, कहा- इंसानों के जीवन पर मशीनों का होगा दबदबा
कितने ऐप SparkCat वायरस की चपेट में?रिपोर्ट के अनुसार एंड्राॅयड फोन में 18 ऐप्स और iOS में 10 ऐप्स में इस मालवेयर को पाया गया है. इसमें ChatAi भी शामिल है. अगर आपके मोबाइल में ये ऐप है तो इसे तुरंत हटा दें.
SparkCat से अपने फोन को कैसे बचाएं1. किसी भी अनजान ऐप को डाउनलोड करने से बचें. हमेशा विश्वसनीय सोर्स से ही ऐप इंस्टॉल करें, जिसका रिव्यू अच्छा हो.2. जब भी ऐप डाउनलोड करें, इस बात पर गौर करें वह कौन से परमिशन मांग रहा है. अगर आपसे वह कैमरा का एक्सेस मांग रहा है तो उसे अवॉइड करें.3. अपना सॉफ्टेयर हमेशा अपडेट रखें.4. भरोसेमंद एंटीवायरस यूज करें. ताकि वो ऐसे मालवेयर को ब्लॉक कर दे.5. अपने क्रिप्टो वॉलेज फ्रेज का कभी स्क्रीनशॉट न रखें.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 08:23 IST
hometech
Alert! 28 ऐप्स में छुकर बैठा है खतरनाक वायरस, Hackers बना सकते हैं निशाना