Rajasthan

जयपुर में दिनदहाड़े युवक का अपहरण, मांगी 10 लाख रुपये की फिरौती, पुलिस ने चंद घंटों में बदमाशों को दबोचा – Young man kidnapped in Jaipur demanded ransom 10 lakh Rupees police caught criminals within few hours from ajmer

विष्णु शर्मा.

जयपुर. राजधानी जयपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. बदमाशों ने अपहरण के बाद युवक के परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. अपहरण की वारदात के बाद अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने पूरे इलाके में ‘ए’ श्रेणी की नाकाबंदी करवाई. पुलिस ने कुछ ही घंटों के बाद अपहरणकर्ताओं को जयपुर से सटे अजमेर जिले से दबोचकर युवक को छुड़वा लिया. उसके बाद पुलिस सभी को जयपुर लेकर आई. आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. अपहरण की यह वारदात रुपयों के आपसी लेन देने के चक्कर में हुई बताई जा रही है.

पुलिस के अनुसार जयपुर में अपहरण की यह वारदात शनिवार को दोपहर में सोडाला थाना इलाके में हुई. यहां स्कोर्पियो और एक अन्य कार में सवार बदमाशों ने घनश्याम शर्मा नाम के शख्स का अपहरण कर लिया. उसके बाद बदमाश उसे लेकर अजमेर रोड की तरफ फरार हो गए. पुलिस को वारदात के करीब तीन घंटे बाद इसकी सूचना मिली. इस पर पुलिस तत्काल जयपुर शहर में ‘ए’ श्रेणी की नाकाबंदी करवाकर आरोपियों की तलाश शुरू की.

अजमेर-पुष्कर के बीच पकड़े गए बदमाशइस बीच पुलिस को सूचना मिली कि अपरहण में काम ली गई गाड़ियां अजमेर रोड के बगरु टोल को पार करके गई है. इस पर पुलिस ने अपनी नाकाबंदी का दायरा बढ़ा जयपुर के आसपास समेत अजमेर पुलिस को इस बारे में सूचित किया. फिर पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया. पुलिस ने कड़ी नाकाबंदी के बीच आरोपियों को अजमेर से पुष्कर जाते समय दबोच लिया. उसके बाद पुलिस देर रात उनको लेकर जयपुर लौटी.

रुपयों के आपसी लेने देन से जुड़ा है मामलापुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला रुपयों के आपसी लेने देन से जुड़ा होना सामने है. रुपयों का यह लेन देन क्या है और कितने का है इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. रविवार को आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. उसके बाद उनसे पूछताछ होगी. बहरहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों की कुंडली खंगालने में जुटी है. उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस आज दोपहर बाद तक मामले का पूरा खुलासा कर सकती है.

FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 09:29 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj